लोकेशन: – अमानगंज
रिपोर्ट – प्रदीप अवस्थी
पूरे प्रदेश की गौशालाओं में गोवर्धन पूजा गौमाता के सम्मान में मुख्यमंत्री जी की सराहनीय पहल
एंकर: सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती कार्यक्रम में पन्ना प्रवास पर आये मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी उधोग राज्य मंत्री लखन पटेल कार्यक्रम के बाद अमानगंज पहुंचे, जहाँ अमानगंज मंडल अध्यक्ष डा. प्रशांत चतुर्वेदी व मंडल कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मीडिया से चर्चा में पशुपालन एवं डेयरी उधोग राज्य मंत्री लखन पटेल नें प्रदेश के मुखिया मोहन यादव की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गौ माता की स्थिति सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, पूरे प्रदेश में गौशालाओं में गोवर्धन पूजा कराना अनादि काल से पूज्य गौ माता का सम्मान व संरक्षण के लिए सराहनीय कदम है,हमारा प्रयास गौ अभ्यारण्य स्थापित कर गौवंश को संरक्षित करना है, साथ ही सडकों पर आवारा गौवंश के लिए भी सरकार योजना लेकर आई है कि जो भी व्यक्ति कम से कम 10 आवारा गाय पालता है तो सरकार 40 रुपये प्रति गौवंश के हिसाब से गाय के भोजन आदि के लिए पालक को उपलब्ध करायेगी, साथ ही गौचर भूमि को जल्द से जल्द खाली कराकर गौवंश के लिए उपलब्ध करायेगी।
बाईट: लखन पटेल (राज्यमंत्री), पशुपालन एवं डेयरी उधोग विभाग
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल