कटनी जिले में शामिल हो पन्ना जिले की रैपुरा एवं शाहनगर तहसील: कांग्रेस
संभाग आयुक्त के समक्ष कांग्रेस अध्यक्ष ने रखा प्रस्ताव
उमरिया जिले के राजस्व निरीक्षक मंडल इंदवार, चिल्हारी को भी कटनी में शामिल करने की मांग
कटनी / कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के पालन करने हेतु जबलपुर संभाग आयुक्त अभय वर्मा IAS एवं कलेक्टर दिलीप यादव IAS सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत IAS अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते विशेष उपस्थिति में आयोजित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों शाहित जिले के सभी एस डी एम तहसीलदार की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया
सभागार में विशेष रूप से पधारे जबलपुर संभाग आयुक्त अभय वर्मा से कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने अन्य विषय पर चर्चा का आग्रह किया उन्होंने परिसीमन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश में तहसीलों का परिसीमन किया जा रहा है तब संबंध में अपनी बात रखी
कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने बताया कि कटनी एवं पन्ना एवं उमरिया जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पन्ना जिले की तहसील शाहनगर एवं रैपुरा क्षेत्र के नागरिकों को कटनी शहर नजदीक पड़ता है
इस क्षेत्र के नागरिकों का सारा व्यापार कटनी से होता है इसी प्रकार उमरिया जिले की मानपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल इंदवार, चिल्हारी क्षेत्र के नागरिकों के बच्चों का एजुकेशन व्यापार कटनी जिले की बरही तहसील मुख्यालय नजदीक होने के कारण में होता है
उपरोक्त क्षेत्रों के नागरिकों को प्राकृतिक तौर पर नदी नाले को पार कर जिला एवं स्टेट हाईवे से कटनी मुख्यालय पहुंचना सुलभ है इन क्षेत्रों के नागरिक को कटनी के रेलवे स्टेशन नजदीक पड़ते है इसलिए उक्त क्षेत्र को कटनी जिले में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है इस अवसर पर विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी शहर कार्यकारी अध्यक्ष राजा जगवानी भी उपस्थित रहे
संभाग आयुक्त ने कहा कि आप अपना प्रस्ताव कलेक्टर जिला कटनी सहित मुझे प्रेषित करिए हम उसका जरूर परीक्षण करेंगे और अगर मापदंडों में यह क्षेत्र कटनी जिले में शामिल होंने योग्य होंगे तो उस पर उचित कार्रवाई का शासन को भेजी जाएगा
एडवोकेट संदीप जयसवाल “जित्तू”
प्रवक्ता जिला कांग्रेस कटनी
More Stories
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकट वार्ड पहुँच जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण प्रत्येक वंचित हितग्राहियों को करें लाभान्वित-महापौर
अवैध उत्खन करते पकड़ी गाड़ियां तो खनिज माफिया ने रचा षड्यंत्र मजदूरों को भड़काकर कराया अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन कार्रवाई प्रभावित करने पुलिस पर बना रहा दबाव
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण