गश्त के दौरान कुठला पुलिस को मिली सफलता
तीस हजार के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में दिनांक 16 – 17 नवम्बर को रात्रि में कुठला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । विवरण इस प्रकार है कि पेट्रोलिंग के दौरान अमराडांड मंटोला रोड यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति संदिग्ध हालात मे मिला जो पुलिस को देखकर घबराने लगा जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम रवि कुशवाहा पिता हेतराम कुशवाहा उम्र 35 साल निवासी गल्ला मंडी पहुरुआ थाना कुठला का रहने वाला बताया जिसके पास रखे थैले मे रखे सामान के बारे मे पूछताछ की गई जो सामान के बारे में बताने में आनाकानी करने लगा ।
जिसकी तलाशी राहगीर पंचान शैलेन्द्र अग्रवाल एवं छोटू चौधरी के समक्ष ली गई तलाशी पर संदेही रवि कुशवाहा के पास मिले खाखी रंग के टेप मे लिपटे दो पैकिट रखे पाये गये । उक्त संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 02 किलो 143 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 30,000 रुपये का विधिवत कब्जा पुलिस लिया जाकर मौके पर विधि संगत कार्यवाही की गई है ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम – रवि कुशवाहा पिता हेतराम कुशवाहा उम्र 35 साल निवासी गल्ला मंडी पहुरुआ थाना कुठला जिला कटनी (म0प्र0)
जप्ति – 1. 2 किलो 143 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 30,000 रुपये,
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक के0के0 सिंह, प्रधान आरक्षक अजय यादव, आरक्षक राजू मार्को एवं अन्य स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है ।
More Stories
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण
महज एक दिन में ही अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में
कार्यालय:-एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, वरिष्ठ पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कटनी जल सप्लाई का समय परिवर्तित किए जाने पर धन्यवाद: बिट्टू