दाऊदी बोहरा समाज ने माना नगरपालिका का आभार
आष्टा/किरण रांका
दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरू डॉ. सैय्यदना मुुफद्दल सैफुद्दीन के नगरागमन पर नगरपालिका द्वारा की गई साफ-सफाई, सीसी रोड़, नाली निर्माण, जल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए दाऊदी बोहरा समाज द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के निज कार्यालय पहुंचकर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा का साल-श्रीफल भेंटकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि जिनकी एक झलक पाने के लिए करोड़ों लोग कतारबद्ध होकर लंबे समय तक इंतजार करते हैं, हमारा सौभाग्य है कि आस्थावान नगरी आष्टा में गुरूदेव का आगमन हुआ। श्री मेवाड़ा ने समाज के प्रमुखजनो को आश्वस्त करते हुए कहा कि चाहे धार्मिक हो या किसी भी प्रकार का कार्य नगरपालिका आपकी अपनी है हमेशा नागरिकों की सेवा के लिए कर्त्तव्यनिष्ठ रहेगी। इस अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज के जनाब मुस्तुफा होटलवाला, सेकेटरी हुसैन अली, मोहम्मदी सैफी, खोजेमा सैफी बाबू, मुल्ला मोहम्मद आदि मौजूद थे।

More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र