दाऊदी बोहरा समाज ने माना नगरपालिका का आभार
आष्टा/किरण रांका
दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरू डॉ. सैय्यदना मुुफद्दल सैफुद्दीन के नगरागमन पर नगरपालिका द्वारा की गई साफ-सफाई, सीसी रोड़, नाली निर्माण, जल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए दाऊदी बोहरा समाज द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के निज कार्यालय पहुंचकर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा का साल-श्रीफल भेंटकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि जिनकी एक झलक पाने के लिए करोड़ों लोग कतारबद्ध होकर लंबे समय तक इंतजार करते हैं, हमारा सौभाग्य है कि आस्थावान नगरी आष्टा में गुरूदेव का आगमन हुआ। श्री मेवाड़ा ने समाज के प्रमुखजनो को आश्वस्त करते हुए कहा कि चाहे धार्मिक हो या किसी भी प्रकार का कार्य नगरपालिका आपकी अपनी है हमेशा नागरिकों की सेवा के लिए कर्त्तव्यनिष्ठ रहेगी। इस अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज के जनाब मुस्तुफा होटलवाला, सेकेटरी हुसैन अली, मोहम्मदी सैफी, खोजेमा सैफी बाबू, मुल्ला मोहम्मद आदि मौजूद थे।

More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश