दिनाँक 02-01-2025 को रात्रि 01 बजे जिला गुना थाना म्याना के डायल-100/112 एफआरव्ही को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100/112 म्याना से नई सरांंय रोड़ पर एक्सिडेंट होने की सूचना प्राप्त हुई थी, प्राप्त सूचना पर डायल-100/112 में तैनात आरक्षक अमन चीमा तथा पायलेट ब्रजेश प्रजापति घटना स्थल के लिए रवाना हुए, रास्ते में डायल-100 स्टाफ को एक 09 माह का बच्चा रोड़ किनारे क्रॉलिंग (पेट व घुटनों के बल घिसटते हुए) करते हुए दिखाई देने पर डायल-100/112 स्टाफ ने तुरंत बच्चे को रोड़ से उठा कर अपने संरक्षण में लेकर आसपास देखा तो कुछ दूरी पर रोड़ के उस पार बच्चे के परिजन सोते हुए मिले जिन्हे जगाने पर बच्चे के परिजनों ने जानकारी दी की हम पूनमखेड़ी गाँव से जालमपुर गाँव जा रहे थे, दूरी ज्यादा एवं ठंड अत्यधिक होने के कारण रास्ते में अलाव जलाकर बैठे थे अचानक नींद लग गयी थी । इस दौरान बच्चा क्रॉलिंग करते हुए रोड़ को पार करके दूसरी तरफ खेतों की ओर चला गया था। बच्चे को सकुशल पाकर परिजन ने डायल-100/112 जवानों का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात डायल-100/112 जवानों ने पास के ही एक घर में अलाव जलाया एवं उन्हें कंबल उपलब्ध करा कर उनके रुकने की व्यवस्था कराई । सुबह दंपति अपने बालक के साथ अपने गांव जालमपुर के लिए रवाना हुए। इस प्रकार डायल-100/112 जवानों की तत्परता से मासूम बालक के साथ कोई अन्होंनी अथवा बड़ी घटना होने से बचाया गया।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र