लोकेशन:मुजावर माल
“पांर्डुंना विधानसभा की तहसील मोहखेड़ का ग्राम मुजावर माल इष्टदेव पूजन हेतु मुजावर माल प्रवास पर पहुंचे जनजातीय कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास उईके” आपको बता दें कि आदिवासी समाज के 6 देव का देव स्थान (देव खिलियान) मुजावर माल में स्थित है उक्त देव खिलियान पर केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके देव दर्शन एवं ईष्ट देव पूजन करने हेतु आज प्रातः 09 बजे मुजावर माल प्रवास पर पहुंचे,खबर मिलते क्षेत्र में अफरा तफरा का महौल बन गया मुजावर माल के भाजपा नेता दिनेश भारत,परासिया विधानसभा क्षेत्र का पटपड़ा मंडल वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उपसरपंच पंकज दुबे,
वेनी प्रसाद साहू,भीम उईके,सहित सरपंच रमेश पटेल,उपसरपंच मोहन भट्ट,मोहित भलावी,रघुवीर उईके,मनकलाल ईवनाती, भारत धुर्वे,राम धुर्वे,राजेश
यदुवंशी,महेन्द्र बाक्सर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुधीर कुमार जैन,तहसील दार सांवरी,आर.आई.सांवरी,हल्के के पटवारी,ग्राम पंचायत मुजावर माल के सचिव गोविन्द प्रसाद सूर्यवंशी,सहित समाजिक लोगों केन्द्रीय मंत्री श्री उईके का गर्मजोशी से स्वागत किया।
More Stories
यूनियन बैंक सारंगी में डकैती की योजना बनाते 06 आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार
कैबिनेट मंत्री ने निःशुल्क शव वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की
वोकल फॉर लोकल की थीम पर आधारित दो दिवसीय आकांक्षा हाट का कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ