सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने स्वीकारा कोयापुमेन (भागवत) धर्म दर्शन गाथा का न्यौता
“लोकेशन:छिंदवाड़ा/उमरेठ”
परासिया विकास खंड का उमरेठ तहसील क्षेत्र का ग्राम मोरडोंगरी खुर्द में जमतरा मार्ग पर बड़ा देव स्थान में सात दिवसीय कोयापुमेन (भागवत) धर्म दर्शन गाथा का कार्यक्रम प्रारंभ होने जा होने जा रहा है,उक्त कार्यक्रम का न्यौता भाजपा के तात्कालीन मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश धुर्वे एवं उपसरपंच पीयूष सूर्यवंशी
गोंडी पंडा (भुमका) श्री राकेश तेकाम,सहित ग्राम वासियों द्वारा छिंदवाड़ा/पांडूर्णां के लोकसभा सांसद श्री बंटी विवेक साहू को छिंदवाड़ा पहुंचकर दिया गया न्यौता उक्त न्यौता को सांसद श्री ने सहर्ष स्वीकार किया।
“आपको बता दें कि दिनाँक 13 जनवरी 2025 दिन सोमवार को कलश यात्रा एवं शंभू शेक मूला दाई एवं फड़ाफेन शक्ति की स्थापना ।
प्रवचन का समय
दोपहर- 1:00 बजे से 3:00 बजे तक, रात्रि- 8:00 बजे से 10:00 तक एवं प्रतिदिन पूजा (गोंगो) प्रातः 8:00 बजे से 9:00 तक
कार्यक्रम का समापन
दिनांक- 19 जनवरी 2025 दिन रविवार,धूप पारा एवं महाप्रसाद (दोपहर- 10:00 बजे से प्रारंभ)


More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..