माधवनगर पुलिस द्वारा चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन आईपीएस के निर्देशन में डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर एवं पुलिस टीम ने चोरी हुई सम्पत्ति क़रीब डेढ़ लाख रुपए का मशरूका जप्तकर आरोपी को गिरफ़्तार करने में मिली बड़ी सफलता।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 16/01/2025 को पशु औषधालय बिलहरी रोड, श्मशान घाट के पास, झिंझरी थाना क्षेत्र माधवनगर में चोरी की एक बड़ी वारदात की रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना दिनांक 12/01/2025 से 13/01/2025 के बीच सुबह 9:00 बजे के दौरान हुई, जिसमें अज्ञात चोर ने करीब ₹1,50,000 मूल्य का सामान चुरा लिया था।
माधवनगर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और आरोपी मोहम्मद साजिद मोहम्मद हाशिम उम्र 54 वर्ष, निवासी महाराणा प्रताप वार्ड, झिंझरी, को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
टीम की विशेष भूमिका
इस सफलता में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, प्रियंका राजपूत उप निरीक्षक चौकी प्रभारी झिंझरी, माधवनगर थाना के प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, सोमनाथ शर्मा, राजेश चौधरी, आरक्षक लोकेंद्र सिंह, आरक्षक जज यादव, आरक्षक चालक ओम शिव ने उल्लेखनीय कार्य किया। उनकी सक्रियता और उत्कृष्ट समन्वय से यह मामला सुलझाया गया।
थाना प्रभारी का वक्तव्य
माधवनगर थाना प्रभारी ने कहा, “हम अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह के अपराधों पर शीघ्र कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है।”
आरोपी के खिलाफ धाराएं
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
जनता से अपील
माधवनगर पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
More Stories
महापौर श्रीमती सूरी ने बस स्टैंड, मैकेनिक लाइन क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण अव्यवस्था देख जताई नाराजगी, स्वास्थ्य महकमे को लगाई कड़ी फटकार क्षेत्रीय व्यवसायियों की सुनी समस्याएं,सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने उपयंत्री की दिए निर्देश
आचार्य कृपलानी वार्ड माधव नगर में लगभग 15 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों में होंगे विकास कार्य महापौर,क्षेत्रीय पार्षद एवम् अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में भूमिपूजन संपन्न शहर के सर्वांगीण विकास के लिये सदैव संकल्पित-महापौर
राजस्व अधिकारियों का विरोध फिर से प्रारंभ, कलेक्टर कटनी को सौंपा गया ज्ञापन न्यूज़ वॉइस ऑफ़ इंडिया