



कलेक्टर श्री यादव की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर ,धान उपार्जन सहित खाद उपलब्धता की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट
कटनी (20 जनवरी) – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों सहित उपार्जन कार्य एवं विभागीय कार्यों की विभागवार समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
आवेदनों पर करें शीघ्र कार्यवाही
कलेक्टर श्री यादव द्वारा जनकल्याण शिविरों की समीक्षा के दौरान लोक सेवा जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा नें बताया कि अब तक जिले में सोमवार तक आयोजित कुल 427 शिविरों में 37351 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें से 33678 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है, शेष आवेदनों में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। कलेक्टर श्री यादव द्वारा परिवहन विभाग के ब्लाकवार नवीन प्राप्त आवेदनों एवं पुराने आवेदनों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाकर एस.डी.एम विजयराघवगढ़ श्री महेश मंडलोई को नगर पंचायत बरही, विजयराघवगढ एवं कैमोर में विशेष प्रचार-प्रसार कराते हुए लर्निंग लाइसेंस बनवानें हेतु क्षेत्रीय नागरिकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव नें अधिकारियों को अपने विकासखंड स्तर के अधिकारी और मैदानी कर्मचारी से कैंप मे उपस्थित होकर मिली समस्याओं के आवेदनों पर समय-सीमा मे यथोचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में करें सार्थक और प्रभावी पहल
कलेक्टर श्री यादव ने सीएम हेल्पलाइन की स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहित बड़ी संख्या में लंबित शिकायतों वाले विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण की दिशा मे सार्थक और प्रभावी पहल करें।
विकास पर आधारित हो विजन डाक्यूमेंट
कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों से कहा कि वर्ष / 2047 में विकसित भारत और विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार करने के लिए कटनी जिले का भी विजन डाक्यूमेंट बेहतर तरीके से तैयार किया जाये। विजन डॉक्यूमेंट में विभागीय प्राथमिकताओं के साथ ही पंचायतवार रिसोर्स मैपिंग की जाए। इसके अतिरिक्त विजन डॉक्यूमेंट में चिकित्सा सुविधाओं, शिक्षा, सुगम यातायात, हरियाली सहित प्राथमिक जरूरतें सहित भविष्य की प्राथमिकता का समावेश हो। कलेक्टर श्री यादव ने एस.डीएम और तहसीलदारों को लेंडबैंक की जानकारी भी डॉक्यूमेंट में अंकित करने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता के आधार पर भूमि का सरलता से आवंटन किया जा सके।
परिवहन कार्य में लाएं तेजी
जिले के 89 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किये जा रहे धान उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में पंजीकृत 49 हजार 120 विक्रेता कृषकों से अब तक 4 लाख 7 हजार 24 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। जिसमें से 3 लाख 40 हजार 97 मीट्रिक टन धान का परिवहन किया जा चुका है। वहीं कृषकों को 558.74 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है तथा 50 हजार 652 कृषकों द्वारा स्लॉट की बुकिंग की गई है। कलेक्टर श्री यादव द्वारा वेयर हाउस में उपलब्ध क्षमता तथा मिलर द्वारा अब तक किये जा चुके उठाव कार्य की समीक्षा करते हुए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सिहुडी, रीठी, पथराडी पिपरिया एवं खमतरा में परिवहन कार्य में गति लाने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए।
भव्यता से आयोजित हो गणतंत्र दिवस
कलेक्टर श्री यादव ने विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जिले में पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय स्वरूप में गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री यादव ने मिड-डे मील, भारत पर्व, गणतंत्र दिवस के अवसर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु गठित समिति को रिहर्सल के दौरान जिले के शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए फाइनल सूची तैयार करने तथा झाकियों की तैयारियों करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने हेतु दो दिवस में नाम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान 100 दिवसीय निक्षय शिविर की प्रगति, जिले में उर्वरक की उपलब्धता सहित समय-सीमा के प्रकरणों एवं विभागीय कार्यो की समीक्षा कर कलेक्टर श्री यादव द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, निधि सिंह गेहावल, ज्योति लिल्हारे, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, सभी एसडीएम और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, सीएमएचओ डॉ आर.के.अठया, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के.एस.डामोर सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
निर्माणाधीन सड़क कार्य की शिकायत पर महापौर ने किया मौका निरीक्षण कार्य में सुधार कर कमियों को तत्काल दूर करने उपयंत्री ओर ठेकेदार को दिए निर्देश इमलिया चौराहे से बाबा नारायण शाह गेट तक बन रही 2.3 किलोमीटर की सड़क
गुणवत्ता के साथ शाला भवन का शेष निर्माण कार्य करें शीघ्र पूर्ण : मेयर श्रीमती सूरी महापौर श्रीमती सूरी ने शासकीय निषाद स्कूल में निर्माणाधीन शाला भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कटनी और जबलपुर के अवैध वेंडरो पर जबलपुर की स्पेशल एस्कॉर्ट का एक्शन करीब डेढ़ दर्जन वेंडरो पर कार्यवाही रेलवे की 18000 हजार राजस्व वसूल कर दिया