आष्टा /किरण रांका
त्रिवेणी तट प्रयागराज में अखिल भारतीय पंच तेरहा भाई त्यागी खाक चौक अयोध्या के सानिध्य में 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ 2025 त्रिवेणी संगम तट गंगा गौशाला नगर खालसा तीर्थराज प्रयागराज में दिनांक 14 जनवरी से 3 फरवरी तक जिसमें देश-विदेश के लाखों तपस्वी संतों का आगमन होगा पितृमोक्ष भागवत कथा एवं श्री राम महायज्ञ में निरंतर घी आहूति व महाप्रसादी भंडारे की व्यवस्था की गई है रविवार को श्री संत त्यागी जी ने सब्जी मंडी मैं उपस्थित होकर हिंदू सनातन धर्म के सभी धर्म प्रेमियों को अवगत कराया एवं सभी धार्मिक बंधुओ से प्रयागराज महाकुंभ में आने की अपील की श्री श्री 1008 राष्ट्रीय संत महंत श्री दीपक दास जी शास्त्री (त्यागी जी) अन्नपूर्णा विरक्त आश्रम पार्वती तट आष्टा का सब्जी मंडी परसराम एण्ड कम्पनी के प्रोपराइटर मनोज कुशवाहा ने श्री श्री 1008 राष्ट्रीय संत महंत दीपक दास जी त्यागी जी का पुष्पमाला एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया व प्रयागराज मकर संक्रांति प्रथम स्नान कर लौटने पर पंडित श्री कन्हैयालाल शर्मा, श्री हेमराज कुशवाहा का सब्जी मंडी अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने पुष्प माला से स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर शुभम कुशवाह, अजयकुशवाहा, हंसराजकुशवाहा, विनोद कुशवाहा, गबू कुशवाहा, ओम नामदेव पूर्व पार्षद उपस्थित रहे



More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें