निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज
बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण
निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश
कटनी( 6 अगस्त)- नगर निगम द्वारा संचालित शालाओं में शिक्षक-शिक्षिकाओं व लिपिकों की नियमित दैनिक उपस्थिति के साथ ही डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे है।
इस संबंध ने निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने नगर पालिक निगम कटनी द्वारा संचालित के.सी.एस.उच्चतम माध्यमिक शाला,साधूराम उच्चतर माध्यमिक शाला एवं ए. रविन्द्रराव उच्चतर माध्यमिक शाला में शैक्षणिक एवं विद्यालयीन कार्यों में संलग्न शिक्षक-शिक्षिकाओं, लिपिक आदि संवर्गों की प्रतिदिन निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु बायोमेट्रिक अटेंडेंस व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है।
निगमायुक्त श्री दुबे ने उक्त तीनों शालाओं के शिक्षक, शिक्षिका लिपिक व अन्य संवर्गों को अनुशासन बनाए रखते हुए निगम द्वारा बनाई गई बायोमेट्रिक अटेंडेंस व्यवस्था का पालन करते हुए उक्त सिस्टम में ही उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त श्री दुबे द्वारा जारी आदेश में तीनों शालाओं के प्राचार्य को प्रतिमाह बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति को प्रमाणित करते हुये वेतन आहरण की अनुशंसा उपरांत ही कर्मचारियों के वेतन आहरण की कार्यवाही किए जाने का लेख किया है।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त