निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज
बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण
निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश
कटनी( 6 अगस्त)- नगर निगम द्वारा संचालित शालाओं में शिक्षक-शिक्षिकाओं व लिपिकों की नियमित दैनिक उपस्थिति के साथ ही डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे है।
इस संबंध ने निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने नगर पालिक निगम कटनी द्वारा संचालित के.सी.एस.उच्चतम माध्यमिक शाला,साधूराम उच्चतर माध्यमिक शाला एवं ए. रविन्द्रराव उच्चतर माध्यमिक शाला में शैक्षणिक एवं विद्यालयीन कार्यों में संलग्न शिक्षक-शिक्षिकाओं, लिपिक आदि संवर्गों की प्रतिदिन निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु बायोमेट्रिक अटेंडेंस व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है।
निगमायुक्त श्री दुबे ने उक्त तीनों शालाओं के शिक्षक, शिक्षिका लिपिक व अन्य संवर्गों को अनुशासन बनाए रखते हुए निगम द्वारा बनाई गई बायोमेट्रिक अटेंडेंस व्यवस्था का पालन करते हुए उक्त सिस्टम में ही उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त श्री दुबे द्वारा जारी आदेश में तीनों शालाओं के प्राचार्य को प्रतिमाह बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति को प्रमाणित करते हुये वेतन आहरण की अनुशंसा उपरांत ही कर्मचारियों के वेतन आहरण की कार्यवाही किए जाने का लेख किया है।
More Stories
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
महापौर श्रीमती सूरी ने बस स्टैंड, मैकेनिक लाइन क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण अव्यवस्था देख जताई नाराजगी, स्वास्थ्य महकमे को लगाई कड़ी फटकार क्षेत्रीय व्यवसायियों की सुनी समस्याएं,सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने उपयंत्री की दिए निर्देश
आचार्य कृपलानी वार्ड माधव नगर में लगभग 15 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों में होंगे विकास कार्य महापौर,क्षेत्रीय पार्षद एवम् अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में भूमिपूजन संपन्न शहर के सर्वांगीण विकास के लिये सदैव संकल्पित-महापौर