पिकप वाहन ओवरलोड होने से अंसतुलन होने से पलट गया ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा
सिंघाना -गंधवानी क्षेत्र के मजदूर मजदूरी के लिए सिंघाना के पास आये थे । जो मजदूरी के पश्चात अपने ग्राम खुजा पूरा जाते समय सिंघाना से 7 कलो मित्र दूर भेसावेद -पिपली के बीच घटना 7 बजे रात्रि पिकप वाहन ओवरलोड होने से आ सन्तुलित होकर पलट गया जिसमें करीब15 व्यक्ति घायल होने व 2 की मौत होगयी म्रतक विकास नानसिंह (15 )व लोकेश पिता लक्ष्मण (25) की हो गयी
घायलों को मनावर व बड़वानी जिलाचिकित्सालय भेजे
सेरसिह दुबलिया 25 भिलाला
कविता पिता वेरसिह जाती भिलाला( 17)
मनावर अस्पताल भेजे
राजू पिता अंतर जाती भिलाला (15)
भीम सिंह गुलाब सिंह ( 14)
समोती पिता भीम सिंह (13)
सिंघाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर
सोनू पिता गुलाब जाती भिलाला (16)
कविता पिता संकर जाती भिलाला (18)
ममता पिता तेर्सिग 13
ज्योति पिता नानसिंह 12
प्रेरणा पिता शोभाराम 12
विजय पिता शोभाराम 10ग पिपली से ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खबर
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो