पिकप वाहन ओवरलोड होने से अंसतुलन होने से पलट गया ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा
सिंघाना -गंधवानी क्षेत्र के मजदूर मजदूरी के लिए सिंघाना के पास आये थे । जो मजदूरी के पश्चात अपने ग्राम खुजा पूरा जाते समय सिंघाना से 7 कलो मित्र दूर भेसावेद -पिपली के बीच घटना 7 बजे रात्रि पिकप वाहन ओवरलोड होने से आ सन्तुलित होकर पलट गया जिसमें करीब15 व्यक्ति घायल होने व 2 की मौत होगयी म्रतक विकास नानसिंह (15 )व लोकेश पिता लक्ष्मण (25) की हो गयी
घायलों को मनावर व बड़वानी जिलाचिकित्सालय भेजे
सेरसिह दुबलिया 25 भिलाला
कविता पिता वेरसिह जाती भिलाला( 17)
मनावर अस्पताल भेजे
राजू पिता अंतर जाती भिलाला (15)
भीम सिंह गुलाब सिंह ( 14)
समोती पिता भीम सिंह (13)
सिंघाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर
सोनू पिता गुलाब जाती भिलाला (16)
कविता पिता संकर जाती भिलाला (18)
ममता पिता तेर्सिग 13
ज्योति पिता नानसिंह 12
प्रेरणा पिता शोभाराम 12
विजय पिता शोभाराम 10ग पिपली से ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल