रियायती दरों पर पुस्तक, कॉपी और यूनिफार्म खरीदने छात्रों और अभिभावकों का लगा तांता
अभिभावकों ने कहा : पुस्तक मेला का आयोजन जिला प्रशासन का सराहनीय कदम
शनिवार को होगा पुस्तक मेला का समापन
पुस्तक मेला में छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
कटनी। स्कूली बच्चों और अभिभावकों को रियायती दरों पर पुस्तक, कॉपी एवं यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने सुभाष चौक स्थित साधुराम स्कूल परिसर में आयोजित हो रहा छः दिवसीय पुस्तक और गणवेश मेला नित नये आयामों को छू रहा है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की पहल पर आयोजित यहां के पुस्तक और गणवेश मेला को मिल रही अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए प्रदेश के अन्य जिलों में भी कटनी जिले की तर्ज पर पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है।
यहां पुस्तक मेला में वाजिब कीमत पर मिल रही पुस्तकों और बड़ी छूट के साथ मिल रही कापियों, गणवेश एवं स्कूल उपयोगी स्टेशनरी खरीददार अभिभावकों व पालकों, छात्र -छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस पुस्तक मेला का समापन शनिवार 12अप्रैल को होगा। मेला प्रतिदिन दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक आयोजित हो रहा है।
पुस्तक मेला में अपने बच्चे नाजिया और शादाब के लिए पुस्तक, कॉपियां एवं यूनिफॉर्म खरीदने अपने परिवार के साथ पहुंचे अक़बर ने बताया कि बाजार में खरीदी करते समय अनेकों दुकानों में भटकना पड़ता था और उसके बाद भी बड़ी मुश्किल से उचित रेट पर सामग्री प्राप्त हो पाती थी। बाजार में दर-ब-दर भटकने के कारण छोटे-छोटे बच्चे भी परेशान हो जाते थे और खरीददारी में कठिनाई होती थी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पुस्तक मेला में एक ही स्थान पर रियायती दरों पर सभी शैक्षिक सामग्रियों की खरीदी बड़े आराम से हो जाती हैं। वहीं द्वारिका सिटी कालोनी निवासी दामिनी अग्रवाल बतातीं है कि उन्होंने अपने बच्चे के लिए एलकेजी और चौथी कक्षा की पुस्तकें और स्कूल बैग खरीदे हैं। उन्होंने पुस्तक मेला के आयोजन के लिए जिला प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की पहल पर आयोजित पुस्तक मेला में नवाचार के तौर पर लगाया गया शिक्षा विभाग का बुक बैंक स्टॉल लगातार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
साथ ही पुस्तक मेला स्थल में विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जनाकर्षण का केंद्र रहा। शुक्रवार की शाम को शासकीय एक्सीलेंस स्कूल माधवनगर और ब्रेन शेपर्स प्राइवेट स्कूल के छात्रों की प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
More Stories
ब्रेकिंग मुख्यमंत्री डॉ यादव आज कटनी के अल्प प्रवास पर रहेंगे
। माधव नगर के नवागत थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने आज दलबल के साथ क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पैदल पेट्रोलिंग की
मध्य प्रदेश शासकीय रेलवे पुलिस के रेलवे पुलिस सेक्शन जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर के अंतर्गत पंजीबद्ध एन.डी.पी.एस. के अपराधों के जप्तशुदा मुददेमाल लगभग 1039.41 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा, अफीम, डोडाचूरा, चरस, भांग, ब्राउन शुगर) का नियमानुसार विनष्टीकरण एसीसी फेक्ट्री, कैमोर जिला कटनी में कराया गया