कलेक्टर कटनी दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12/04/2025 को अवैध शराब निर्माण विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 03 के ग्राम बिचपुरा, मानपुर, टेढ़ी में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस बी कोरी के नेतृत्व में दविश दी गई दविश के दौरान 780 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 12 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त कर म.प्र.आब. अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं च के 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। संसाधन
के आभाव में महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया जप्त सामग्री की बाजार मूल्य 99,300 है उपरोक्त कार्यवाही में आब.उप, अभिषेक सिंह बघेल , केशव प्रसाद उइके,आब. आरक्षक रामसिंह, राजेश गोटिया सैनिक सचिन दुबे शामिल ।
More Stories
ब्रेकिंग मुख्यमंत्री डॉ यादव आज कटनी के अल्प प्रवास पर रहेंगे
। माधव नगर के नवागत थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने आज दलबल के साथ क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पैदल पेट्रोलिंग की
मध्य प्रदेश शासकीय रेलवे पुलिस के रेलवे पुलिस सेक्शन जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर के अंतर्गत पंजीबद्ध एन.डी.पी.एस. के अपराधों के जप्तशुदा मुददेमाल लगभग 1039.41 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा, अफीम, डोडाचूरा, चरस, भांग, ब्राउन शुगर) का नियमानुसार विनष्टीकरण एसीसी फेक्ट्री, कैमोर जिला कटनी में कराया गया