कटनी में भारतीय युवा शक्ति संगठन और करणी सेना का जोरदार प्रदर्शन, फूटा जनाक्रोश.. दरोगा के खिलाफ उतरे सड़कों पर सौंपा एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
21 मई 2025. कटनी की सड़कों पर उतरे भारतीय युवा शक्ति संगठन और करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एकत्रित होकर एएसपी श्री संतोष डेहरिया से मिलकर कुठला थाने में पदस्थ दरोगा सौरभ सोनी पर कार्यवाही करने की मांग की है । आज मंगलवार को भारतीय युवा शक्ति संगठन और करणी सेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया है कि संवाददाता महेंद्र सोनी विगत दिनों से कुठला थाना क्षेत्र में चल रहे अपराधों की खबरें प्रकाशित कर रहे है, जिससे आक्रोशित होकर सब
इंस्पेक्टर सौरभ सोनी द्वारा उन्हें 16 मई की रात्रि में फोन से धमकी दी कि थाने आओ नहीं तो घर से उठा लूंगा, जब एक मीडिया कर्मी से उनका बर्ताव ऐसा है तो आमजन के साथ साहब कैसे पेस आते होंगे? ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जब पत्रकार पर दस वर्षों से
कोई केस दर्ज नहीं है तो बार बार उन्हें क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है, यह द्वेष पूर्ण रूप से पुराने रिकॉर्ड बताकर उनकी कलम को रोकने की कोशिश है। बहरहाल एएसपी ने ज्ञापनकर्ताओं को अस्वस्थ करते हुए कहा है कि मामले की जांच के
लिए टीम गठित कर दी गई है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उक्त पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो हम तहसील स्तर में सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने मजबूर होंगे। ज्ञापन में प्रमुख रूप से भारतीय युवा शक्ति संगठन के संस्थापक राहुल भैया, करणी सेना की संभाग मीडिया प्रभारी सुरजीत सिंह
आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मोहित भैया, संजय भैया, धर्मेंद्र भैया ,सत्यम भैया, अनिल भैया , सोमदत्त ,,दीपक चौधरी, मोहित सरदार, अमित बर्मन एडी, गांधी, रोहित सिंह, जिया लाल, हेमराज, राजा, पिल्लू,सुखदेव, केशव, संजय, संदीप जायसवाल, सूरज निषाद, जावेद खान, साहिल, उमाकांत, गोकुल, आदि भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
More Stories
एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला निमास में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम
महापौर श्रीमती सूरी ने स्थानीय पार्षद बीना बैनर्जी के साथ वेंकट वार्ड, निषाद स्कूल के नवीन शाला भवन का किया निरीक्षण शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर नवीन शाला भवन में कक्षाएं संचालित करने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना के तहत 5 विद्यार्थियों को किया साइकिल का वितरण पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महापौर श्रीमती सूरी ने रोपा नीम का पौधा मातृशक्तियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश मां को एक अनमोल उपहार देने उनके नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं : महापौर श्रीमती सूरी