आज सक्षम द्वारा संचालित दिव्यांग सेवा केंद्र पर उद्योग विभाग के सहायक संचालक श्री चंद्रशेखर उप्रेती एवं बैंक के अधिकारी श्री बसंत जी दुबे ने उपस्थित रहकर दिव्यांगजनों को स्वरोजगार हेतु परामर्श दिया श्री उप्रेती जी ने बताया कि दिव्यांजन उद्योग विभाग से लोन लेकर अपना स्वयं का व्यवसाय कर सकते है सक्षम जिला ग्वालियर शीघ्र ही दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ करेगा सक्षम के प्रांत सचिव श्री दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस सेवा केंद्र पर आकर आप अपनी रुचि के अनुरूप स्वरोजगार का चयन करे सक्षम उनके प्रशिक्षण में सहयोग करेगा इस।अवसर पर केंद्र प्रभारी श्री नरेंद्र जी दांतरे श्री विजय जी शर्मा श्री रविंद्र जी बोहरे श्री दिनेश जी दांतरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे

More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र