आज सक्षम द्वारा संचालित दिव्यांग सेवा केंद्र पर उद्योग विभाग के सहायक संचालक श्री चंद्रशेखर उप्रेती एवं बैंक के अधिकारी श्री बसंत जी दुबे ने उपस्थित रहकर दिव्यांगजनों को स्वरोजगार हेतु परामर्श दिया श्री उप्रेती जी ने बताया कि दिव्यांजन उद्योग विभाग से लोन लेकर अपना स्वयं का व्यवसाय कर सकते है सक्षम जिला ग्वालियर शीघ्र ही दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ करेगा सक्षम के प्रांत सचिव श्री दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस सेवा केंद्र पर आकर आप अपनी रुचि के अनुरूप स्वरोजगार का चयन करे सक्षम उनके प्रशिक्षण में सहयोग करेगा इस।अवसर पर केंद्र प्रभारी श्री नरेंद्र जी दांतरे श्री विजय जी शर्मा श्री रविंद्र जी बोहरे श्री दिनेश जी दांतरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल