🔳अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट
🔳कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर खरीफ वर्ष 2025-26 में बोनी की तैयारी एवं कृषकों की सुविधा संतुलन के लिए उर्वरक एवं बीज भण्डारण प्रदाय हेतु अनुविभाग बहोरीबंद अंतर्गत सहकारी समितियों व निजी पंजीकृत डीलर्स के सतत निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिये अधिकारियों की ड्युटी लगाई गई हैं।

इन अधिकारियों की लगी ड्यूटी
एसडीएम बहोरीबंद द्वारा जारी आदेश के अनुसार नेहा जैन तहसीलदार बहोरीबंद एवं आर. के. चतुर्वेदी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बहोरीबंद को राज्य सहकारी विपणन संघ बहोरीबंद, पीएसीएस बहोरीबंद, हिमांशु कृषि केन्द्र बहोरीबंद एवं नायक कृषि केन्द्र बहोरीबंद का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार आदित्य द्विवेदी नायब तहसीलदार बाकल को रासायनिक उर्वरक विक्री केंद्र बाकल, पीएसीएस बाकल, इगलिया, सलैया एवं चांदनखेडा, अमित ट्रेडर्स बाकल, चक्रवर्ती खाद भंडार बाकल, पटेल ट्रेडर्स बाकल, मोदी ब्रदर्स बाकल, राज ट्रेडर्स बाकल, राहुल नायक बाकल, प्रमोद कुमार रूपचंद जैन बाकल, पीएसीएस सिहुंड़ी एवं बरही, पीएसीएस देवरी खरगवां एवं लालू ट्रेडर्स बड़खेरा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जबकि ओम बघेल नायब तहसीलदार कुआं एवं बचैया को पीएसीएस कुआं, नायक कृषि केन्द्र कुआं, पीएसीएस कूडन एवं हथियागढ़ का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसके अलावा सारिका रावत तहसीलदार स्लीमनाबाद, मौसमी केवट नायब तहसीलदार कौडिया को पीएसीएस स्लीमनाबाद एवं तेवरी, आरिकेत कृषि केन्द्र तेवरी, गुप्ता ट्रेडर्स बंधी स्टेशन, हल्दकार कृषि केन्द्र तिहारी, कपिल ट्रेडर्स तेवरी, मयूर ट्रेडर्स स्लीमनाबाद, प्रशांत कृषि केंद्र स्लीमनाबद, श्रेयांश कृषि केंन्द्र स्लीमनाबाद, पीएसीएस कौडिया एवं धूरी, जैसवाल कृषि केन्द्र कौडिया, अग्रहरि कृषि केन्द्र कौडिया, तिवारी ट्रेडर्स एण्ड एग्रीकेमि का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन अधिकारियों को आवंटित उर्वरक दुकानों का सतत निरीक्षण कर प्रत्येक शनिवार निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल