पुलिस लाइन बड़वारा में बदहाल स्थिति: कर्मचारी पन्नी लगाकर रहने को मजबूर, अधिकारियों की अनदेखी जारी
बड़वारा। स्थानीय पुलिस लाइन की हालत किसी खंडहर से कम नहीं है। जहां एक ओर प्रदेश सरकार पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दावे करती है, वहीं दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। बड़वारा पुलिस लाइन की जर्जर स्थिति यह दर्शाती है कि यहां तैनात पुलिसकर्मियों की बुनियादी सुविधाओं तक का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा।
जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन में बने सरकारी क्वार्टर पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। कई कर्मचारी मजबूरीवश पन्नी और टाट लगाकर रह रहे हैं। न छत सही, न दरवाजे—बारिश और धूप से बचने के लिए खुद की जुगाड़ ही एकमात्र सहारा है। यह हाल तब है जब यह सुरक्षा देने वाली पुलिस की छावनी मानी जाती है।
दो दबंग महिला थाना प्रभारियों की नियुक्ति बड़वारा में हुई थी। मनीष सिंह ने थाने की जमीन को सुरक्षित रखने का प्रयास किया और बाद में आईं रश्मि सोनकर ने भवन की दयनीय स्थिति को देखकर अपने प्रयासों से सरकारी क्वार्टर का नवीनीकरण कराया, लेकिन दुर्भाग्यवश वे स्वयं वहां रह भी नहीं पाईं और उनका तबादला हो गया।
रश्मि सोनकर के स्थानांतरण के बाद नवनिर्मित भवन से दरवाजों में लगे उपकरण, सामग्री और यहां तक कि गिट्टी-रेता तक गायब हो गई। इस लापरवाही और चोरी की घटनाओं पर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जिससे साफ है कि उच्च अधिकारी इस गंभीर विषय पर आंख मूंदे बैठे हैं।
आज हालात ये हैं कि बड़वारा पुलिस लाइन में रहने वाले कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। उनका मनोबल टूट रहा है और वे अपने विभाग की उपेक्षा से हताश हैं।
प्रश्न यह उठता है कि—जब सुरक्षा देने वाले खुद असुरक्षित और बदहाल हालात में रहने को मजबूर हैं, तो फिर आम जनता की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जाए?
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश