ट्रांसपोर्ट नगर योजना के दो अन्य पट्टेदारों ने डिमांड शुल्क की राशि जमा कर नगर निगम से प्राप्त की अनुज्ञा
लीज निरस्तीकरण की सूचना प्राप्ति के पश्चात अब तक 8 में से 4 पट्टेदारों नें जमा की अपनी-अपनी डिमांड शुल्क की राशि
निगमायुक्त ने शेष 4 पट्टेदारों से डिमांड शुल्क की राशि जमा कर अप्रिय स्थिति से बचने किया आग्रह
कटनी (3 जुलाई) – नगर निगम की ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत डिमांड शुल्क की राशि जमा नहीं करने वाले 8 पट्टे धारकों को निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा भेजे गए सूचना पत्र के पश्चात गुरुवार को दो अन्य पट्टेदारों द्वारा अपनी डिमांड शुल्क की राशि निगम कोष में जमा कर दी गई है। इस तरह अब तक 8 में से 4 पट्टेदारों द्वारा अपनी-अपनी डिमांड शुल्क की राशि जमा कर अपनी अनुज्ञा प्राप्त की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत 8 पट्टेदारों द्वारा गो-डाउन निर्माण हेतु ए.बी.पी.एस. पोर्टल में कंसलटेंट के माध्यम से ऑनलाइन भवन अनुज्ञा के आवेदन उपरांत निर्धारित डिमांड राशि जमा नहीं की गई थी। जिसे निगमायुक्त श्री दुबे द्वारा गंभीरता से लेते हुए 1 जुलाई को सूचना पत्र के माध्यम से 7 दिवस के अंदर निर्धारित डिमांड शुल्क जमा करने के निर्देश देते हुए राशि जमा नहीं करने की स्थिति में लीज निरस्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु सूचित किया गया था।
इन पट्टेदारों ने जमा की डिमांड शुल्क की राशि
ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत गुरुवार को जिन दो पट्टेदार द्वारा डिमांड शुल्क की राशि जमा की जाकर अनुज्ञा प्राप्त की गई है। उनमें जय बजरंग रोडवेज के प्रोपराइटर अजय कुमार सुहानें और ट्रांसपोर्ट सर्विस के प्रोपराइटर रामशरण पटेल का नाम शामिल है। निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा शेष बचे 4 अन्य पट्टेदारों से अपनी- अपनी डिमांड शुल्क की निर्धारित राशि शीघ्र ही नगर निगम कोष में जमा करके किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने का आग्रह किया गया है।
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश