जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा वापसी को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त ने जूलूस मार्ग की व्यवस्थाओं को चाक – चौबंध रखनें दिए निर्देश
कटनी – सब्जी मंडी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर से शुक्रवार शाम 6 बजे से नगर की ऐतिहासिक जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा वापसी को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने जुलूस मार्ग में प्रतिवर्षानुसार की जाने वाली समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक चौबंध रखने के निर्देश दिए है।
इस संबंध में निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा जारी आदेशानुसार निगम के विभागीय अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सब्जी मंडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर, कमानिया गेट, सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, झंडा बाजार, शेर चौक, आजाद चौक होते हुए जगन्नाथ स्वामी मंदिर के आसपास सहित जगन्नाथ चौक में विशेष साफ- सफाई, चूने की लाईनिंग, कीटनाशक दवाईओं का छिड़काव, समुचित प्रकाश व्यवस्था, नल लगा पानी का टेंकर, सहित जुलूस मार्ग में पेट्रोलिंग कर अस्थाई अतिक्रण को हटानें एवं आवारा मवेशियों के विचरण पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए है।
More Stories
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग जारी नगर निगम ने हासिल किया राज्य स्तर पर नौवां एवं राष्ट्र स्तर पर आठवां स्थान महापौर ने उपलब्धि को बताया जागरूक नागरिकों के सहयोग एवं स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का सार्थक परिणाम महापौर,निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने नागरिकों को दी शुभकामनाएं
जल भराव वाले क्षेत्रों से सर्वोच्च प्राथमिकता से पानी की निकासी- महापौर श्रीमती सूरी महापौर एवं निगम पार्षदों की मौजूदगी में समीक्षा बैठक संपन्न वर्षा जल निकासी और सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने मिले विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव
नगर की ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट हेतु भोपाल से पहुंची टीम के सदस्यों का विदाई समारोह संपन्न महापौर एवं निगमायुक्त ने सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर की उज्जवल भविष्य की कामना