निवार पहाड़ी में इरफ़ान नाम के युवक का फैला है आतंक सट्टा पट्टी निवार चौकी प्रभारी का खुल्ला संरक्षण
कटनी जिले के निवार पहाड़ी में इरफ़ान नामक युवक का आतंक गाँव गाँव तक जुआ सट्टा पर्ची का काम फल फूल रहा है कई सालो से अपराधिक प्रवृत्ति का इरफ़ान सट्टा पर्ची का काम गाँव गाँव तक फैला कर रखा हुआ है जिसको निवार चौकी प्रभारी का खुल्ला संरक्षण प्राप्त है ऐसा नजर आ रहा है इसलिए तो बेखौफ खुले आम सट्टा पट्टी का काम कर रहा है और गाँव की भोली भाली जनता को दोगने रुपयों का लालच देकर लोगो के घऱ बर्बाद कर रहा है और पुलिस कोई कड़ी कार्यवाही ना कर उसे खुला संरक्षण देने का काम कर रही है सूत्रों से जानकारी प्राप्त के आनुसार घऱ से दारू और गांजा का भी व्यापार करता है इरफ़ान नाम का युवक निवार पहाड़ी का रहने वाला कुख्यात सट्टा अपराधी इरफ़ान गाँव गाँव सट्टा पट्टी का कारोबार फैला कर रखा हुआ है पुलिस प्रशासन मौन……..?
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश