आष्टा /किरण रांका
श्री ब्रह्मानंद जन सेवा संघ मालीपुरा आष्टा के पावन तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय श्री गुरु पूर्णिमा अमृत महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर आज पूज्य कृष्णा मां के जन्म दिवस परआष्टा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई! जगह-जगह अनेक समितियों और संगठनों ने मां कृष्णा जी का स्वागत किया! अनेक गुरु भक्तों ने अपने गुरु,मां कृष्णा जी भव्य जन्म दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया!आज की कथा में रायसिंह जी सेंधव,जिला भाजपा अध्यक्ष देवास,जीवन सिंह जी मंडलोई जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीहोर,रायसिंह जी मेवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष आष्टा,नरेन्द्र सिंह राजपूत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवास सिलाई कला बोर्ड अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्जा मनोहर लाल जी माहेश्वरी, आश्रम समिति अध्यक्ष ओम जी परमार सोनकच्छ आदि कई गणमान्य व्यक्तियों ने मां की अमृतवाणी का लाभ लिया! आज के सत्संग में मां कृष्णा ने बताया कि:-
1 बच्चों को जन्म देना आसान है किंतु उन्हें अच्छे संस्कार देना कठिन है सुवर 12 बच्चों को, सर्पनी सो -सो बच्चों को जन्म देती है! आज समाज में बच्चों में संस्कार की कमी है इस कारण आज का युवा शराब, बीड़ी, सिगरेट,गुटखा, जुवा,जैसी कई गलत संगति में पड़कर अपना अमूल्य जीवन नष्ट कर रहा है! आज बच्चों ने बड़ी-बड़ी डिग्रियां तो हासिल कर ली किंतु सब संस्कार के बिना व्यर्थ है!
2 व्यक्ति के मन पर अच्छे और बुरे स्थान का प्रभाव पड़ता है वनवास जाते समय भगवान राम लक्ष्मणऔर सीता एक जगह रुके वहां लक्ष्मण जी के भाव परिवर्तित होने लगे! राम जी ने वहां की मिट्टी अपने साथ रख ली थोड़ी दूर गए और देखा कि उनके मन में एक दूसरे के प्रति गलत भाव उत्पन्न हो रहे हैं! तब लक्ष्मण जी के पूछने पर भगवान राम ने कहा कि यह मिट्टी वहां कि है जहां सुम्भ और अशुम्भ दो राक्षस एक अप्सरा के कारण आपस में लड़कर मर गए थे इसलिए हमारे भाव बदल गये! गलत जगह पर जाने पर मन में बुरा प्रभाव पड़ता है और अच्छे स्थान तीर्थ,घाटों,पर जाने से हमारे मन पर अच्छा प्रभाव पड़ता है क्योंकि ऐसे स्थान पर हमारे ऋषि मुनियों ने तपस्या की है!
3 थोड़ी-थोड़ी कमी सब में होती है कृष्णा मां नेआगे बताया कि हर व्यक्ति के अंदर थोड़ी-थोड़ी कमी रहती है और भगवान वह कमी इसलिए रखता है कि हमें भगवान की याद आती रहे!इसलिए तो कहा है कि:-
दुखों की चोट खाई ना होती तो प्रभु तेरी याद आई ना होती
More Stories
शब्द समागम : लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता का जिंदा रहना जरूरी – वानखेडे
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित, जिले के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
मंत्री विजयवर्गीय ने धाम सरकार पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई