*उपचार कराने जिले के बाहर से भी आ रहे हैं लोग*
झाबुआ से_अमित सिंह जादौन _सामाजिक महासंघ के तत्वाधान में प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है 6 दिवसीय विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन अचानक संख्या बढ़ जाने के कारण आयोजकों ने निर्णय लिया कि आगामी 18 जुलाई तक ही नए पंजीयन किए जाएंगे जिससे कि पूर्व में पंजीयन किए लोगों का इलाज सुचारू रूप से किया जा सकेगा इस प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में लगभग 350 लोगों ने अभी तक पंजीयन करवा लिए हैं प्रत्येक रोगी को लगभग 30 मिनट तक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जा रहा है इस कारण अत्यधिक मात्रा में आने वाले रोगियों का इलाज अब कर पाना संभव नहीं हो रहा है दिनांक 15 जुलाई से 20 जुलाई तक प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली के माध्यम से इलाज किया जा रहा है
जानकारी देते हुए प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित त्रिवेदी एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष विद्याराम शर्मा ने बताया कि छह दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर को बड़ी सफलता मिल रही है इस शिविर में झाबुआ शहर के अलावा राणापुर अलीराजपुर खंडवा रतलाम पिटोल मेघनगर कल्याणपुर रंभापुर के भी बड़ी संख्या में लोग आकर अपना उपचार करवा रहे हैं यह शिविर रोजाना प्रात 8 बजे से दोपहर 12 तक एवं सायंकाल चार से रात्रि 7:30 बजे तक निरंतर चल रहा है इस शिविर में दूसरे दिन से अचानक मरीजों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है
*आयोजकों ने की आपातकालीन बैठक*
सामाजिक महासंघ केउपाध्यक्ष शास्त्री एवं जयंत बैरागी ने बताया कि शिविर में लगातार बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर ही सामाजिक महासंघ प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई जिसमें संख्या बढ़ने के कारण शिविर को व्यवस्थित चलाने पर सभी ने अपने-अपने विचार रखें इस बैठक के दौरान नीरज सिंह राठौर उमंग सक्सेना पंडित गणेश उपाध्याय जितेंद्र शाह नवल सिंह नायक शशिकांत शर्मा पी डी रायपुरिया कुलदीप सिंह पवार भारत सिंह राठौर विनोद कुमार चौहान मधुसूदन शर्मा प्रकाश चंद नीमा अजय सिंह पवार कैलाश चंद्र पाटीदार अब्बू दादा नाथूलाल पाटीदार श्रीमती मोना पाटीदार दिग्विजय सिंह पवार भारती राठौर ने बैठक में अपने-अपने विचार रखें एवं सभी ने जोधपुर के सुप्रसिद्ध थैरेपिस्ट डॉक्टर नरेंद्र चौधरी थैरेपिस्ट डॉक्टर लक्ष्मण सिंह डॉक्टर सियाराम चौधरी सहायक श्री रमेश,श्री श्रवण चिकित्सा सेवा रत्न से संख्या बढ़ने पर चर्चा की तो सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 18 जुलाई तक ही लोगों का नए पंजीयन किए जाएंगेबउसके बाद पंजीयन पूर्णता बंद करके जो लोग रोजाना पंजीकृत रूप से आ रहे हैं उन्हीं का उपचार किया जाएगा
*एक्यूप्रेशर सुजोक एवं वाइब्रेशन प्राकृतिक चिकित्सा से लोग हो रहे हैं लाभान्वित*
सामाजिक महासंघ झाबुआ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि काफी लंबे अर्से बाद शहर में विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाए जाने से लोगों में काफी विश्वास कायम हुआ है जिले के अधिकतर लोग ब्लड प्रेशर शुगर मोटापा गैस कब्जियत साइटिका एवं घुटना दर्द जैसी बीमारियों से पीड़ित है जिनका पूरी प्राकृतिक तरीके से इलाज किया जा रहा है एक्यूप्रेशर सुजोक एवं वाइब्रेशन प्रणाली लोगों को खूब भा रही है पुराने समय में जब लोग पैदल चला करते थे तब पैरों में एक्यूप्रेशर बड़े पैमाने पर होता था और लोग स्वस्थ रहते थे लेकिन इस आधुनिक आपा धापी में लोग यह सभी भूल गए थे इस प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली को अपनाकर लोग अपना जीवन प्राकृतिक तरीके से जीने की बात पर भी विशेष बल दे रहे है
More Stories
शौर्य दल सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला सहप्रशिक्षण सम्पन्न
मातृधरा अभियान (नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति)पहला श्रावण सोमवार का पहला पौधा थीम पर महिला संगठनों ने किया वृक्षारोपण
छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही है यशवी शाह