हर ब्लॉक से आठ-आठ शौर्य दल सदस्यों को किया मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार
झाबुआ से _राकेश पोतदार _कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ श्री आर एस बघेल की अध्यक्षता में शौर्य दल मास्टर ट्रेनर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन सहप्रशिक्षण का एनआरएलएम भवन में किया गया।
प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से आठ-आठ शौर्यदल की बालिकाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित कर प्रशिक्षित किया गया। ये मास्टर ट्रेनर बालिकाएं ब्लॉक एवं ग्रामीण स्तर पर गठित शौर्य दल के अन्य सदस्यों को प्रशिक्षण देगी। साथ ही प्रशिक्षण में आत्मरक्षण की ली गई ट्रेनिंग के माध्यम से शौर्यदल की अन्य बालिकाओं के लिए बैच बनाकर उन्हें प्रशिक्षित करेगी।
प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर एस बघेल ने बताया की शौर्यदल का गठन प्रत्येक ग्राम व वार्ड में प्रशासन एवं समाज की भागीदारी से किया गया है। इसका उद्देश्य बालिका व महिलाओं को शिक्षा से जोड़ना, उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना, महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न को रोकना तथा समाज को महिलाओं व बालिकाओं के प्रति संवेदनशील बनाना है। शौर्यदल जन समुदाय को इन विषय पर जागरूक करेगा एवं समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करेगा। इसी उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण में सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चौहान द्वारा बाल-विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं एवं मातृधरा अभियान के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया साथ ही अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष रोपित कर उसे संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर झाबुआ की प्रशासिका श्रीमती लीला परमार द्वारा वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सेवाओं एवं बालिकाओं के साथ घटित होने वाली हिंसा के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। जेण्डर आधारित हिंसा व शौर्यदल के कर्तव्य के बारे में पर्यवेक्षक सुश्री दीपिका गांवशिंदे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में साईबर सेल प्रभारी श्री महेश प्रजाप्रति द्वारा साईबर काइम व एआई के माध्यम से होने वाले अपराध के बारे में प्रकाश डाला गया। आरकेएसके कांउसलर श्री दीलिप परिहार द्वारा बालिकाओं को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया गया वही सी.डब्ल्यू.सी अध्यक्ष श्रीमती प्रीति चौहान द्वारा बालिकाओं को महावारी प्रबंधन तथा सी.डब्ल्यू.सी के अधिकार व कर्तव्य के बारे में विस्तृत से चर्चा की गई।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।