नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी
दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात
वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
कटनी। नगर निगम कटनी द्वारा नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं शहर के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में महापौर श्रीमती प्रीति सूरी ने शुक्रवार को दीपावली पर्व के पूर्व महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्षेत्र में लगभग 29 लाख रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात देते हुए कार्यों का विधिवत भूमिपूजन स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण मौजूदगी में किया। सूरी गली में गुरुद्वारा के सामने आयोजित भूमिपूजन के दौरान वार्ड की वयोवृद्ध मातृ शक्तियों श्रीमती गुरमीत कौर, लता पटेल लक्ष्मी बहन जी, शारदा बहन जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चन उपरांत विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक, स्थानीय पार्षद अवकाश जायसवाल मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, एड. सुरेंद्र गुप्ता, बीना बैनर्जी, तुलसा गुलाब बेन, शकुंतला सोनी, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, विजय डब्बू रजक, समाजसेवी अज्जू सोनी, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की विशेष मौजूदगी रही।
नगर के चहुँमुखी विकास के लिए निगम प्रशासन प्रतिबद्धता: महापौर
महापौर श्रीमती सूरी ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित जनों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम का उद्देश्य है कि प्रत्येक वार्ड में समान रूप से विकास कार्यों का विस्तार हो ताकि कोई भी क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे।नगर के चहुँमुखी विकास के लिए निगम प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। आज वार्ड के चार स्थलों में लगभग 29 लाख रुपए से सुगम आवागमन हेतु रोड़ एवं समुचित सफाई हेतु नालियों के कवरिंग कार्य की आधारशिला रखी गई है। हमारा यही प्रयास रहेगा कि इन सभी विकास के कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करा लिया जाए, ताकि इनका लाभ नागरिकों को शीघ्रता से मिल सके। इस दौरान महापौर ने नागरिकों से स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ और सुंदर कटनी हमारा साझा संकल्प है।
गुरुद्वारा में लिया आशीर्वाद
भूमिपूजन उपरांत महापौर श्रीमती सूरी एवं निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने उपस्थित पार्षद साथियों के साथ गुरुद्वारा में माथा टेक कर गुरु ग्रंथ साहिब का आशीर्वाद प्राप्त कर नगरवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
वार्ड विकास का सिलसिला निरंतर जारी: पार्षद श्री अवकाश
क्षेत्रीय पार्षद श्री अवकाश जायसवाल ने विकास कार्यों हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का स्वागत कर धन्यवाद प्रेषित करते हुए बताया कि वार्ड विकास का सिलसिला अनवरत जारी है। जिसके तहत आज 5.75 लाख रुपए की लागत से वैश्य के बाजू में एवं राजू पहलवान के मकान तक सी. सी. रोड निर्माण कार्य सहित 7.61 लाख से सूरी गली में रोड़, 12.46 लाख से स्टेडियम के पीछे रोड तथा 3.09 लाख रुपए से वार्ड की खुली नालियों का कवरिंग कार्य किया जाएगा। आगे भी वार्ड विकास का सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। इन कार्यों के पूर्ण होने से वार्ड विकास को एक नई दिशा मिलेगी।
इनकी रही उत्साहजनक मौजूदगी
भूमिपूजन के अवसर पर सर्व श्री सतवीर सिंह भाटिया, अमनदीप सिंह, गुरमीत कौर, सतीश सूरी, अभिजीत कौर, अरुण बहलानी, अनिल अरोरा, इंदु पाठक, मातृ शक्ति लक्ष्मी बहन जी, शारदा बहनजी, पुष्पलता पटेल,पुष्पा सिंह वैश्य , उमा केवट , ज्ञानू पांडे, सुमन रजक, लक्ष्मी गौतम, पुष्पा शर्मा सहित अन्य गणमान्य जनों एवं सूरी गली के कई नागरिकों की उत्साहजनक मौजूदगी रही।
More Stories
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने रिवर फ्रंट योजना के तहत कटाए घाट में चल रहे निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण ग्रीनरी एवं पिचिंग कार्य की खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी, ठेकेदार को नोटिस जारी करने दिए निर्देश लंबित कार्यो को दिसंबर तक मानक गुणवत्ता के साथ करें पूर्ण – निगमायुक्त सुश्री परिहार कटाए घाट मेला क्षेत्र एवं पटाखा विक्रय स्थल का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश