महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं
हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी – महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को धनतेरस व दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन में सफलता, स्वास्थ्य और खुशियों की मंगलकामना की है।
दीपावली रोशनी का त्योहार है जो आध्यात्मिक अंधकार पर आंतरिक प्रकाश की जीत का प्रतीक है। रोशनी,स्वच्छता और खुशियों का यह पर्व नगर के हर घर में सुख शांति, सफलता, स्वास्थ्य प्रदान करे।
आपने दीपावली पर्व को स्वच्छता का उत्सव भी बताते हुए नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करते हुए पर्यावरण संरक्षण में नगरवासियों से सहयोग की अपेक्षा की है। साथ ही दीपावली पर्व को हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण मनाने का आग्रह भी किया है।
स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने की अपील
महापौर श्रीमती सूरी ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए मिट्टी के दीयों, पूजन सामग्री और घर की साज-सज्जा के लिए सामग्री में स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करते हुए स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन करने की अपील नगर वासियों से की है।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने रिवर फ्रंट योजना के तहत कटाए घाट में चल रहे निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण ग्रीनरी एवं पिचिंग कार्य की खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी, ठेकेदार को नोटिस जारी करने दिए निर्देश लंबित कार्यो को दिसंबर तक मानक गुणवत्ता के साथ करें पूर्ण – निगमायुक्त सुश्री परिहार कटाए घाट मेला क्षेत्र एवं पटाखा विक्रय स्थल का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश