अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट
जिला कटनी विकास खण्ड बहोरीबंद ग्राम पंचायत निमास में कक्षा छठवीं के 14पात्र छात्र छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण की कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया अतिथियों का स्वागत शाला प्रभारी श्री मति प्रिती महरा द्वारा किया गया मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच विनीता विरेन्द्र नायक,पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुतीक्षण कुशवाहा एवं स्कूल स्टाफ अखिलेश नायक, बृजेश मिश्रा, गोविंद लोधी, किशनलाल ठाकुरिया की उपस्थिति में किया गया
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग