सरदारपुर – पवित्र सावन माह में ग़ौरी शंकर महिला मित्र मंडल द्वारा नगर के श्री निलकंठ महादेव मंदिर गुल मौहर चौक से विशाल मातृशक्ति कलश यात्रा निकली गई जो नगर के वटेश्वर महादेव मंदिर,धुमालेश्वर महादेव मंदिर, रणछोड़ मंदिर स्थित शिवलिंग सहीत 7 से अधिक शिव मंदिरो पर जल चढ़ाया। बड़ी संख्या में मातृ शक्ति शामिल हुई। यात्रा पुनः नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंची जहां पर भगवान भोलेनाथ की आरती कर महाप्रसादी वितरण की।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला निमास में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम