
निवाड़ी से समर्थ नायक की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ विनोद कुमार जी के मार्गदर्शन में आज शासकीय आयुर्वेद औषधालय जेरोन द्बारा “आयुष आपके द्वार योजना “के अंतर्गत ग्राम प्यासी खिरक में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ अरविन्द साहू द्वारा शिविर में 49 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं रोगानुसार औषधि प्रदान की गई शिविर में वात रोग, संधिवात,ज्वर, कास ,चर्म रोग,उदर रोग स्त्रीरोग आदि रोगों की दवा प्रदान की गई। ग्रामवासियों को वर्षा ऋतु में होनी बाली बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए एवं वर्षा ऋतु में अपने आप को कैसे स्वास्थ्य रख सकते है ,घरों के आस पास जलभराव न होने दे, पानी को छानकर पिए एवं मच्छरदानी का सोते समय उपयोग करें आदि के बारे मे जानकारी दी गई। शिविर मे डॉ अरविन्द कुमार साहू (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी), दिवाकर पांडे (कंपाउंडर ) , केशव सौर (औषधालय सेवक)आदि शिविर में उपस्थित रहे।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां