आष्टा /किरण रांका
शहर के मोबाइल व्यापारी एसोसिएशन का का गठन किया गया है जिसमें सर्वसम्मति से आयुष्मति टेलीकॉम के दीपक तुतलनी को अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक तुतलानी का फूल माला पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया गया!
आपको बता दें की शहर में बड़ी संख्या में मौजूद मोबाइल व्यापारी संघ ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी व्यापारियों की आपसी सहमति से बस स्टैंड स्थित आयुष्मान टेलीकॉम के दीपक तुतलनी को अध्यक्ष चुना गया!
वही नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक तुतलानी ने रविवार को इंदौर भोपाल बायपास पर कार्यक्रम में अपनी मोबाइल एसोसिएशन की कार्यकारणी का भी गठन किया।
जिसमें मोबाइल एसोसिएशन का उपाध्यक्ष लक्क़ी गुप्ता ,विकास,कोषाध्यक्ष ऋतिक को महामंत्री भरत नाकोड़ा को सचिव अभिषेक आर्य ,पंकज रवि मोबाइल को सह सचिव विशाल जैन,रोहीत ताम्रकर, स्वप्निल,गौरव को,प्रवक्ता अर्जून ठाकूर को मीडिया प्रभारी पुनीत वर्मा,श्रेयांश जैन को और प्रचार मंत्री राहुल धनगर गोलू पांचाल को बनाया गया। इस दौरान अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पार्षद रवि शर्मा,व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर,पत्रकार कमल पांचाल ने मोबाइल एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक तुतलनी सहित नवीन कार्यकारणी के सदस्यों का फूल माला पहनाकर स्वागत कर शुभकामनाएं दी! इस मौके पर मोबाइल एसोसिएशन के विकास चौरसिया, दीपक राठौर सहित मित्र शेख माजिद, नासिर खा, राकेश भेरू मौजूद रहे!
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल