महापौर श्रीमती सूरी ने स्थानीय पार्षद बीना बैनर्जी के साथ वेंकट वार्ड, निषाद स्कूल के नवीन शाला भवन का किया निरीक्षण
शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर नवीन शाला भवन में कक्षाएं संचालित करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना के तहत 5 विद्यार्थियों को किया साइकिल का वितरण
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कटनी। नगर के शासकीय स्कूलों के अध्ययनरत छात्रों को स्कूलों के माध्यम से पठन- पाठन की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से निगम प्रशाशन द्वारा शिक्षा उपकर मद से करीब एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित कराए गए निषाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट वार्ड के शाला भवन का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने शनिवार को क्षेत्रीय वार्ड पार्षद एवं एम आई सी सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी के साथ निरीक्षण कर आधिकारियो को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी, शाला प्राचार्य प्रकाश द्विवेदी एवं अन्य स्टाफ सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि निशांत देववंशी की मौजूदगी रही।
शेष कार्य कराए शीघ्र पूर्ण
महापौर श्रीमती सूरी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं शाला स्टॉफ के साथ शाला भवन के जी प्लस वन स्ट्रक्चर के सभी आठ कक्षों एवं विद्यार्थियों की सुविधा हेतु बनाए गए पृथक – पृथक टॉयलेट सहित भवन में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान छात्रों की शैक्षणिक सुविधा के मद्देनजर कक्षाओं में अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था, खिड़कियों में स्लाइडर एवं जाली, बरामदे में पंखा व शाला कक्ष के दरवाजों के दोनों ओर स्टॉपर सहित समुचित पेयजल की व्यवस्था शीघ्र पूर्ण कराते हुए शाला भवन को भव्यता से लोकार्पित कराकर छात्रों को सौंपने के निर्देश दिए।
खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की छात्रों को दी सीख
निरीक्षण करने वेंकट स्कूल पहुंची महापौर श्रीमती सूरी ने कुमारी प्रतिज्ञा दहिया एवं अभिषेक लोधी सहित अन्य छात्रों से संवाद कर नाम, अध्ययनरत कक्षा, शिक्षा, रुचिकर विषयों सहित सामान्य ज्ञान की चर्चा कर अपने भविष्य का लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति हेतु खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी। महापौर ने कहा कि शिक्षा मात्र एक व्यवस्था नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। शैक्षणिक वातावरण और अनुशासन विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार एवं सफल नागरिक बनाता है।
इसके पूर्व विद्यार्थियों द्वारा द्वारा नवीन शाला भवन की मिलने जा रही बड़ी सौगात के लिए खुशियां जाहिर करते हुए तालिया बजाकर महापौर का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
विद्यार्थियों को किया साइकिल का वितरण
महापौर श्रीमति सूरी ने निरीक्षण के दौरान शासन के स्कूल चले हम अभियान एवं मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना के तहत निषाद स्कूल की कक्षा नवमी में अध्ययनरत विद्यार्थियों संदीप बर्मन, हीर केवट काजल रजक, पूजा वर्मा, शालिनी चौधरी को साइकिल का वितरण किया।
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
महापौर श्रीमती सूरी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत पार्षदों एवं शाला प्रबंधन के शिक्षकों के साथ मिलकर फलदार ओर फूलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
परिसर का निरीक्षण कर सफाई कराने दिए निर्देश
नवीन स्कूल बिल्डिंग का जायजा लेने पहुंची महापौर श्रीमती सूरी द्वारा शिक्षकों की मौजूदगी में स्कूल लाइब्रेरी सहित संपूर्ण शाला परिसर का निरीक्षण कर पानी टंकी के पास पड़ी निर्माण सामग्री एवं गंदगी की सफाई कराने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए।
गुलाबचंद स्कूल में 2 करोड़ रुपए से बनेगा शाला भवन
महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि नगर के शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के पठन-पाठन की सुविधाओं के विस्तार के प्रयास निगम प्रशासन द्वारा निरंतर जारी है। जिसके तहत लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से गुलाबचंद स्कूल में नवीन सर्व सुविधायुक्त शाला भवन के निर्माण संबंधी टेंडर आदि की कार्यवाही भी पूर्ण हो चुकी है। शीघ्र ही भूमिपूजन उपरांत निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। वहीं नगर के अन्य शासकीय स्कूलों की आवश्यक प्राथमिक सुविधाओं के विस्तार हेतु निगम द्वारा प्रस्ताव तैयार कर विकास कार्य प्रारंभ कर दिए गए है, ताकि छात्रों को गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो सके।
More Stories
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महापौर श्रीमती सूरी ने रोपा नीम का पौधा मातृशक्तियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश मां को एक अनमोल उपहार देने उनके नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं : महापौर श्रीमती सूरी
ग्राम मझगवां के स्कूल में नशा मुक्ति अभियान – बच्चों को दिलाई गई शपथ
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग जारी नगर निगम ने हासिल किया राज्य स्तर पर नौवां एवं राष्ट्र स्तर पर आठवां स्थान महापौर ने उपलब्धि को बताया जागरूक नागरिकों के सहयोग एवं स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का सार्थक परिणाम महापौर,निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने नागरिकों को दी शुभकामनाएं