एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महापौर श्रीमती सूरी ने रोपा नीम का पौधा
मातृशक्तियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मां को एक अनमोल उपहार देने उनके नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं : महापौर श्रीमती सूरी
कटनी । एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रविवार को जालपा देवी वार्ड स्थित तिलक राष्ट्रीय स्कूल मैदान के पीछे आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नीम के पौधे का रोपण किया। कार्यक्रम के दौरान महापौर ने मातृशक्तियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के छायादार ,फलदार एवं फूलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्रकृति के प्रति सभी ने अपना फर्ज निभाया।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं स्थानीय पार्षद डॉ रमेश सोनी ,पार्षद सचिन बहरे, पूर्व पार्षद सुभद्रा सोनी, मातृशक्ति श्रीमती रजनी सोनी, शालिनी सोनी, मंजू सोनी, गीता रावत, रीना बरसैंया,ऊषा दुबे ममता दुबे, लता सराफ, लक्ष्मी सोनी, पूनम सोनी, गीता बरसैंया, सुनीता बरसैंया, मंजू रजक, श्याम बाई रजक, श्रीमति मंजू रजक सहित गणमान्य नागरिक सर्व श्री राकेश बरसैंया, राजेंद्र सोनी, राजेश बरसैंया, रवि बरसैंया, राहुल नगरिया राहुल नगरिया, नरेंद्र चौदहा, सुनील कुदरहा, बंटी जैन, शरद गुप्ता, महेश, मक्खन कुंडे सहित अन्य पर्यावरण प्रेमियों की उत्साहजनक मौजूदगी रही।
पौधारोपण अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि हम सभी एक पेड़ अपनी मां के नाम रोपण कर उसकी रक्षा करने का संकल्प ले। यह आपकी तरफ से मां को एक अनमोल उपहार होगा। सतत जीवन शैली अपनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप पौधे का रोपण करने की बात महापौर श्रीमति सूरी द्वारा कहते हुए नगरवासियों से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान कर अपने शहर को और भी सुंदर और स्वच्छ बनाने का आग्रह किया गया।
More Stories
महापौर श्रीमती सूरी ने स्थानीय पार्षद बीना बैनर्जी के साथ वेंकट वार्ड, निषाद स्कूल के नवीन शाला भवन का किया निरीक्षण शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर नवीन शाला भवन में कक्षाएं संचालित करने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना के तहत 5 विद्यार्थियों को किया साइकिल का वितरण पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ग्राम मझगवां के स्कूल में नशा मुक्ति अभियान – बच्चों को दिलाई गई शपथ
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग जारी नगर निगम ने हासिल किया राज्य स्तर पर नौवां एवं राष्ट्र स्तर पर आठवां स्थान महापौर ने उपलब्धि को बताया जागरूक नागरिकों के सहयोग एवं स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का सार्थक परिणाम महापौर,निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने नागरिकों को दी शुभकामनाएं