ग्राम मझगवां के स्कूल में नशा मुक्ति अभियान – बच्चों को दिलाई गई शपथ
मझगवां, बड़वारा | आज ग्राम मझगवां के शासकीय स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय डीएसपी उमराव सिंह जी एवं थाना प्रभारी बड़वारा श्री कृष्ण कुमार पटेल जी ने सहभागिता की और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा बच्चों से संवाद कर यह जानने का प्रयास किया गया कि कहीं वे गुटखा, तंबाकू या अन्य किसी प्रकार के नशे का सेवन तो नहीं करते। बच्चों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और उन्हें इसके दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को एक सामूहिक शपथ दिलाई गई कि वे आज के बाद किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अपने साथियों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।
डीएसपी उमराव सिंह ने कहा कि, “नशा केवल शरीर को नहीं, बल्कि समाज को भी नुकसान पहुंचाता है। यदि हम शुरुआत से ही बच्चों को सही दिशा दें, तो एक स्वस्थ और समृद्ध समाज की नींव रखी जा सकती है।”
थाना प्रभारी श्री कृष्ण कुमार पटेल ने बच्चों से यह भी अपील की कि यदि उनके आसपास कोई नशा करता हुआ व्यक्ति दिखाई दे, तो वे अपने माता-पिता या शिक्षकों को तुरंत सूचित करें।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रखने की दिशा में प्रेरित करना था। सभी उपस्थित बच्चों, शिक्षकों और अधिकारियों ने इस पहल की सराहना की।
More Stories
महापौर श्रीमती सूरी ने स्थानीय पार्षद बीना बैनर्जी के साथ वेंकट वार्ड, निषाद स्कूल के नवीन शाला भवन का किया निरीक्षण शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर नवीन शाला भवन में कक्षाएं संचालित करने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना के तहत 5 विद्यार्थियों को किया साइकिल का वितरण पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महापौर श्रीमती सूरी ने रोपा नीम का पौधा मातृशक्तियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश मां को एक अनमोल उपहार देने उनके नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं : महापौर श्रीमती सूरी
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग जारी नगर निगम ने हासिल किया राज्य स्तर पर नौवां एवं राष्ट्र स्तर पर आठवां स्थान महापौर ने उपलब्धि को बताया जागरूक नागरिकों के सहयोग एवं स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का सार्थक परिणाम महापौर,निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने नागरिकों को दी शुभकामनाएं