ग्राम मझगवां के स्कूल में नशा मुक्ति अभियान – बच्चों को दिलाई गई शपथ
मझगवां, बड़वारा | आज ग्राम मझगवां के शासकीय स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय डीएसपी उमराव सिंह जी एवं थाना प्रभारी बड़वारा श्री कृष्ण कुमार पटेल जी ने सहभागिता की और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा बच्चों से संवाद कर यह जानने का प्रयास किया गया कि कहीं वे गुटखा, तंबाकू या अन्य किसी प्रकार के नशे का सेवन तो नहीं करते। बच्चों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और उन्हें इसके दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को एक सामूहिक शपथ दिलाई गई कि वे आज के बाद किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अपने साथियों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।
डीएसपी उमराव सिंह ने कहा कि, “नशा केवल शरीर को नहीं, बल्कि समाज को भी नुकसान पहुंचाता है। यदि हम शुरुआत से ही बच्चों को सही दिशा दें, तो एक स्वस्थ और समृद्ध समाज की नींव रखी जा सकती है।”
थाना प्रभारी श्री कृष्ण कुमार पटेल ने बच्चों से यह भी अपील की कि यदि उनके आसपास कोई नशा करता हुआ व्यक्ति दिखाई दे, तो वे अपने माता-पिता या शिक्षकों को तुरंत सूचित करें।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रखने की दिशा में प्रेरित करना था। सभी उपस्थित बच्चों, शिक्षकों और अधिकारियों ने इस पहल की सराहना की।
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश