*“मातृधरा अभियान” 🌎🌿🌱☘️*
झाबुआ से _राकेश पोतदार_जिले में कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर महिलाओं की भागीदारी से पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “मातृधरा अभियान (नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति)” प्रारम्भ हुआ हैं।
आज हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर मातृधरा अभियान के अंतर्गत “नारीशक्ति से प्रकृति को शक्ति” थीम को साकार करते हुए महाशक्ति महिला मंडल राणापुर की महिलाओं, प्राथमिक विद्यालय खांडियाखाल में शिक्षक एवं छात्र–छात्राओं, पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ की छात्राओं, श्री परशुरामेश्वर रामायण मंडल मेघनगर नाका की महिलाओं, स्कूली शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने पारंपरिक अंदाज में सावन के झूले झूलकर उत्सव का आनंद लिया। इस आयोजन के माध्यम से उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
पर्यावरण प्रेम और सांस्कृतिक चेतना को एक सूत्र में पिरोते हुए महिलाओं और बालिकाओं ने न केवल हरियाली का उत्सव मनाया, बल्कि पौधारोपण, स्वच्छता एवं प्रकृति से जुड़ाव को भी बढ़ावा दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी प्रतिभागियों की उपस्थिति से कार्यक्रम में उत्साह और उल्लास का संचार हुआ।
कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि मातृशक्ति की सहभागिता से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को बल मिलता है। यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में समुदाय को एकजुट करना भी था।
More Stories
पशुपालन विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों को लेपटॉप प्रदान किया गया
स्काउट प्रशिक्षक प्रदीप पंडिया का सम्मान कफ बुलबुल को दिया निः शुल्क प्रशिक्षण