कावसजी वार्ड के नागरिकों को मिलेगी सुलभ कॉम्लेक्स और नाली की सुविधा
वार्ड में लगभग 23 लाख की लागत से होगा सुलभ काम्प्लेक्स नाली का निर्माण
महापौर ,क्षेत्रीय पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भूमिपूजन संपन्न
कटनी(4 अगस्त)-नागरिकों को विकास कार्यों के माध्यम से प्राथमिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा निगम सीमान्तर्गत सभी वार्डों में प्राथमिकता अनुसार विकास कार्य कराए जा रहे है,ताकि नागरिकों को सरल आवागमन बेहतर जल निकासी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की जा सके।
विकास कार्यों के इन्ही क्रम में सोमवार को महापौर श्रीमती सूरी, क्षेत्रीय पार्षद संजू जीवन चौधरी,मेयर इन काउंसिल सदस्यों एवं अन्य पार्षद जनप्रतिनिधियों की गरिमायुक्त मौजूगदी में वार्ड में लगभग 23 लाख की लागत से यू.एस मेमोरियल स्कूल के पास बनने जा रहे सुलभ काम्प्लेक्स एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष शिब्बू साहू,डॉ रमेश सोनी,पार्षद शकुन्तला सोनी,पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी,अरुण गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।
सुलभ काम्प्लेक्स के निर्माण से नागरिकों को मिलेगी सुविधा
नागरिकों द्वारा महापौर श्रीमती सूरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया जाकर संवाद करते हुए बताया कि कावसजी वार्ड में सुलभ काम्प्लेक्स एवं नाली निर्माण होने से क्षेत्रीय जनों के साथ अन्य राहगीर नागरिकों हेतु भी सुविधाजनक होगा।क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा उक्त विकास कार्य हेतु महापौर एवं स्थानीय पार्षद को धन्यवाद प्रेषित किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उपयंत्री संजय मिश्रा,ठेकेदार संजय तिवारी सहित क्षेत्रीय नागरिक प्रेमलाल वंशकार, रामलाल,शनि वंशकार,डॉ कपूर सोनी,सोनेलाल,रवि राठौर,उषा सोनी,गोविंद वंशकार,शिव वंशकार,देव वंशकार,मदन वंशकार,अजीत समुद्रे, केशव कोल,नवीन चौधरी सहित अन्य नागरिकों मौजूद रहे।
More Stories
राजस्व अधिकारियों का विरोध फिर से प्रारंभ, कलेक्टर कटनी को सौंपा गया ज्ञापन न्यूज़ वॉइस ऑफ़ इंडिया
वीर सावरकर वार्ड में लगभग 81 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न विभिन्न मार्गों में सड़क निर्माण से नागरिकों को उपलब्ध होगी सुगम आवागमन की व्यवस्था महापौर, निगमाध्यक्ष,स्थानीय पार्षद, जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्रीय जन भूमिपूजन के बने साक्षी
विधायक संजय पाठक ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंट कर क्षेत्र विकास के कार्यों के विषय पर की चर्चा