महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
कटनी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और स्नेह का प्रतीक है, जो हमारे समाज में आपसी सौहार्द और पारिवारिक मूल्यों को मजबूत करता है।
महापौर ने कहा कि कजलिया पर्व लोक आस्था और परंपरा से जुड़ा पर्व है, जो हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़े रखता है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि इन पर्वों को आपसी प्रेम, भाईचारे और सामाजिक एकता के साथ मनाएं तथा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखें।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त