🌼 मेला चलो – मेला चलो – मेला चलो! 🌼
लोक आस्था एवं सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक, हरियाली, खुशहाली, उन्नति और सद्भाव का संदेश देने वाले कजलियां पर्व पर
प्रिय नागरिक बंधुओं,
आप सभी को कजलियां पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लल्लू भैया की तलैया में कजलियां मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
🎉 मेले के प्रमुख आकर्षण:
झूले व जंपिंग पैड
स्वादिष्ट व्यंजन
खेल-खिलौनों की दुकानें
शहर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम
निवेदन है कि आप सभी माताएँ, बहनें एवं समस्त नागरिक बंधु अपने परिवार सहित
👉 आज शाम 4 बजे से प्रारंभ हो रहे कजलियां मेले में सादर पधारें और मेले की रौनक बढ़ाएँ।
आपकी उपस्थिति से ही मेला पूर्ण होगा!
🌷 स्थान: लल्लू भैया की तलैया
🕓 समय: आज शाम 4:00 बजे से
कटनी की धार्मिक परंपरा को विगत 45 वर्षों से निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी बड़े धूम -धाम से मनाया जायेगा
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त