लोकार्पण और भूमि पूजन : कल होगा 11 करोड़ के सिविल अस्पताल का लोकार्पण ओर 6.35 करोड़ के 17 अटल सेवा भवन का भूमिपूजन आयोजन की तैयारियां पूर्ण
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर। लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को सिविल अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण होगा। लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। एसडीएम आशा परमार ने जनपद पंचायत सीईओ मारिषा शिंदे, नगर परिषद सरदारपुर सीएमओ यशवंत शुक्ला, नगर परिषद राजगढ़ सीएमओ ज्योति सुनारिया, सीबीएमओ डॉ अरुण मोहरानी के साथ तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लोकार्पण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रहेंगे। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष निलेश भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता पटेल, नगर परिषद सरदारपुर अध्यक्ष मीनाक्षी ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौहान रहेंगे।
इस दौरान अतिथीयो के द्वारा 11 करोड के सिविल अस्पताल के लोकार्पण के साथ जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत नंदलई, हनुमंत्या साजोद, हनुमंत्या पदमपुरा, बडोदिया, बांदेडी,वबर्डीपाडा, बरखेडा, बसलई, बिमरोड, गोदीखेडा ठाकुर लेंडगांव, मोरगांव, नरसिंह देवला, पटोलिया, संदला,सेमल्या, सिंदुरिया मे बनने वाले अटल सेवा सदन भवन का भुमिपुजन भी करेगे।
More Stories
एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित*
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धुमधाम मनाया संस्था आज़ाद ऐ हिंद के तत्वावधान में दही हांडी मंटकी फोड़ का आयोजन*
मद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया*