*रानीखेड़ी से 16 भक्त डाक ध्वज लेकर मंडफिया के लिए हुए रवाना*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
राजोद- गाँव की सुख सम्रद्धि उन्नति व सदभावना के लिये दौड़ डाक ध्वज यात्रा सकल पंच धाकड़ समाज रानीखेड़ी के युवाओं द्वारा डाक कावड़ की तर्ज पर दी.10 अगस्त को श्री साँवरिया सेठ पैदल डाक ध्वज यात्रा प्रारंभ की गई, यह यात्रा मां विश्वेश्वरी धाम रानीखेड़ी से श्री साँवरिया सेठ धाम मंडफिया राजस्थान बिना रुके कुछ निश्चित समय में पहुंचेगी। यात्रा की शुरुवात भव्य ध्वज पूजन एवं ढोल धमाकों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकली एवं नगर में कई जगह यात्रा का भव्य स्वागत भी किए गए, साथ ही नगरवासियों ने बड़े उत्साह के साथ यात्रियों को मंगलकामना के साथ रवाना किया। यात्रा को लेकर यात्रियों एवं नगरवासियों में लंबे समय से उत्साह था। मां विश्वेश्वरी धाम के इतिहास में यह पहली डाक ध्वज यात्रा है। इस यात्रा में कुल 16 भक्त गोपाल मदारिया, प्रेम ठन्ना, कान्हा मदारिया, भगवतीलाल पटेल, प्रकाश पटेल, आनंदीलाल मदारिया, नारायण बामता, मदन मेहता, समरथ मदारिया, गोविंद मदारिया, प्रकाश सेकवाडीया, विशाल मदारिया, सत्यनारायण ठन्ना, रामगोपाल मदारिया, गोकुल पोपंडिया, कान्हा सलित्रा मंडफिया के रवाना हुए है।
More Stories
एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित*
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धुमधाम मनाया संस्था आज़ाद ऐ हिंद के तत्वावधान में दही हांडी मंटकी फोड़ का आयोजन*
विद्यार्थी परिषद ने स्वाधीनता दिवस पर भारत माता की आरती की*