हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्टेशन रोड मुख्य मार्ग में चलाया गया श्रमदान कार्यक्रम
महापौर, जिलाध्यक्ष, निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त सहित अधिकारी- कर्मचारियों ने अभियान में सहभागिता कर किया श्रमदान
निकली तिरंगा रैली, दिलाई स्वच्छता की शपथ
कटनी। देश प्रेम, एकता, देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान मनाया जाकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार प्रातः महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूर, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे की मौजूदगी में शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन से पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास मार्ग की स्वच्छता एवं सफाई के लिए श्रमदान अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों एवं अधिकारी कर्मचारियों ने मार्ग में श्रमदान कर सफाई की तथा स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया। वहीं महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्टेशन रोड मुख्य मार्ग के कपड़ा व्यवसाई मनोज पटेल सहित अन्य व्यवसाइयों एवं रहवासियों को साफ-सफाई बनाए रखने हेतु डस्टबिन का उपयोग करने की समझाइश दी गई।
दिलाई स्वच्छता की शपथ
कार्यक्रम समापन के पूर्व महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। महापौर श्रीमती सूरी नें कार्यक्रम में उपस्थित जनों से अपने घर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में तिरंगा ध्वज फहराने एवं तिरंगा सेल्फी अपलोड करने का आग्रह भी किया।
निकली तिरंगा रैली
कार्यक्रम के दौरान कमानिया गेट गली से सुभाष चैक तक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान रैली में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय एवं अन्य देशभक्ति के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता सहित उपायुक्त शैलेश गुप्ता, पार्षद सर्व श्री एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, श्रीमती पैरवी बिट्टू, शकुन्तला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, वंदना राजकिशोर यादव ,सुमित्रा रावत, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, सुखदेव चैधरी, सचिन बहरे, पूर्व पार्षद कैलाश जैन सोगानी, विजय डब्बू रजक के अलावा नगर निगम के अधिकारी राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, जयेंद्र प्रताप सिंह, संजय मिश्रा, आदेश जैन, तेजभान सिंह निगम कर्मचारी सहित ब्रांड एम्बेसडर, समाजसेवी सुनील उपाध्याय, सुरेश सोनी, आशीष गुप्ता, अनिरुद्ध नारायण सोनी, स्वप्निल पुरवार, अक्षय श्रीवास्तव, रवि खरे, नीलम जगवानी, आशुतोष मानके, निशा तिवारी, ए रविन्द्रराव स्कूल, साधुराम स्कूल, के सी एस स्कूल के छात्र छात्राओं सहित प्राचार्यों एवं शाला स्टाफ, ओम साईं विजन टीम की मौजूदगी रही।
उल्लेखनीय है कि जिले में 8 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। राज्य शासन द्वारा हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान गतिविधि के लिए कैलेंडर जारी किया गया है। जारी कैलेंडर के अनुसार दिनांक वार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसके तहत नगर निगम प्रशासन द्वारा अभियान के तहत निगम कार्यालय में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा झंडा मेला लगाया गया हैं जहां से नागरिक निर्धारित दर पर झंडा प्राप्त कर सकते है।
More Stories
आवारा श्वानों की समस्या के निराकरण हेतु नगर निगम की एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट प्रारंभ 4 आवारा श्वानों को भेजा गया एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम
ब्रेकिंग न्यूज़ — कटनी में ‘सिविल ड्रेस’ गैंग का खेल, वर्दी का रौब सिविल कपड़ों में…. किसका संरक्षण
कटनी में मानव तस्करी का पर्दाफाश – सहेली की मां ने 15 वर्षीय किशोरी को 1.20 लाख में बेचा, हरियाणा से बरामद