संजय पाठक ने किले मे ध्वजारोहण के साथ मुख्यमंत्री वाचन किया
तिरंगे की शान मे विधायक ने लगाई अपनी ताकत, अनेको कार्यक्रमों के माध्यम से मोदी के आवाह्न को दिया अंजाम
नगर परिषद ने पढा दी शान, सुसज्जित आयोजन स्थल आकर्षण का केंद्र रहा
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा एतिहासिक किले से तिरंगा फहराया गया तिरंगे के सम्मान मे पुलिस बल द्वारा सलामी दी गयी स्कूली छात्रों ने राष्ट्रीय गीत के साथ तिरंगे को सलामी दी साथ ही विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के संदेशों का वाचन किया गया। जिसमे केंद्र से लेकर राज्य की सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा की मुख्यमंत्री जी का सपना मध्यप्रदेश को एक मजबूत प्रदेश मे विकसित करना है रोजगार के साधन बनाए जा रहे है महिलाओं को लाडली बना के माध्यम से प्रति माह राशि घर घर पहुचाई जा रही है लाडली बहना योजना का लाभ आज आम महिलाओं के अलावा काग्रेस की महिलाए भी ले रही है हमारे मुख्यमंत्री और हमारी भाजपा पार्टी न किसी से भेदभाव करती न
दिखावा सिर्फ विकास की राह पर चलकर र. आप सभी के दिलो मे राज कर रही है काग्रेस हमारे भाजपा मे इन दिनों फुट डालने का कार्य कर रही है एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर भाजपा को कमजोर करना चाहते है किन्तु काग्रेस यह भूल चुकी की इनकी बातो पर न कोई भरोसा करना न इनकी बातो को कोई सुनना चाहता। उद्बोधन के पश्चात विधायक स्कूली छात्रों एनसीसी छात्रों द्वारा सलामी लेकर सभी छात्रो से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी।
विधायक के आवाह्न पर वाहन रैली
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के आवाह्न पर सम्पूर्ण विधानसभा से अपने अपने वाहनो मे सवार महिलाए व पुरुष तिरंगा के साथ किले मे एकत्र हुए विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने वाहन रैली को सम्बोधित करते हुए कहा देश की खुशी हमारी खुशी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत देश की स्वतंत्रता पर एक सप्ताह से देश भक्ति वातावरण बना रखा है। प्रत्येक भारतीय आज स्वतंत्रता की खुशी मे ओतप्रोत है। आज यह वाहन रैली 25 किलोमीटर कि यात्रा तैय कर देश प्रेम की अलख जगाएगी। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने बताया की स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला मे कल कैमोर नगर परिषद ने एक साम शहिदो के नाम का एतिहासिक आयोजन किया आयोजन मे नगर के बडे बुजुर्ग महिला पुरुष सभी ने भाग लिया था। आज विशाल वाहन रैली मे कई हजार महिलाओं व युवाओं ने भाग लिया।
विजयराघवगढ़ नगर परिषद ने बढाई शान
विजयराघवगढ़ नगर पारिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने अपने प्रेम की भावनाओं को कार्यक्रम को सुसज्जित कर दिखाया। पहलीबार ऐतिहासिक किला प्रांगण को सुसज्जित किया गया काबिलेतारीफ सजावट ने स्वतंत्रता दिवस की शान बढाई।
सांस्कृतिक आयोजन मे छात्रों का मनोबल बढाया विधायक ने
ध्वजारोहण उपरांत हाईस्कूल प्रांगण स्थित रंगमंच पर स्थानीय स्कूल के नन्हे बच्चों ने कला का प्रदर्शन किया भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए संगीत के माध्यम से संदेश दिया देश प्रेम की अलख जगाई छात्रों का उत्साह व देश प्रेम की लगन देख विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने छात्रों का मनोबल बढाया उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया विधायक ने कहा छात्र जीवन शिक्षा का सफर है यही से हर मनुष्य अपने भाग्य की तस्वीर बदलना प्रारंभ कर्ता है। विधायक ने कहा मध्यप्रदेश शासन के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव जी छात्रों और शिक्षा के प्रति अति सम्बेदनसील है हमारे मध्यप्रदेश का हर बच्चा अच्छी शिक्षा अच्छे बिचारो के साथ प्राप्त कर मध्यप्रदेश का गौरव बने यही प्रयास है। इस मे मै भी पूरी तरह समर्पित होकर आप लोगों के लिए जो बन सकेगा करने को तैयार हू।
शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ 9893793302
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश