शहिदो की याद मे स्वतंत्रता दिवस की रही धुम, विधायक ने भी देश भक्ति गीतो की सरगम बाधी
नगर परिषद अध्यक्ष ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, जताया आभार
कैमोर नगर परिषद नव निर्वाचित अध्यक्ष का प्रथम आयोजन देश के शहिदो के नाम समर्पित किया गया। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की उपस्थिति मे आयोजन सम्पन्न हुआ, देश भक्ति गीतकारों के साथ विधायक ने भी छेडी सरगम। एक साम शहिदो के नाम कार्यक्रम का आगाज देश भक्तो गीतो के साथ हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रहे विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक सर्वप्रथम सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ दिप प्रज्वलित किया गया। साथ ही अतिथियों का स्वागत सम्मान भी हुआ कार्यक्रम के आयोजक नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर व नगर परिषद के पर्षद रहे सभी जन प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सत्येंद्र पाठक का भव्यता के साथ स्वागत किया इस दौरान नगर की प्रथम नागरिक पलक ग्रोवर उपाध्यक्ष
संतोष केवट उद्योगपति नमीत ग्रोवर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीष परते गुलाम की पंखडियो से सुसज्जित माला पहना कर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की सान बढ़ाई। देश भक्ति गीतो से ओतप्रोत हुआ नगर सुर संगम के साथ बेहतरीन प्रस्तुति कलाकारों दी कलाकारों की कला को देख विधायक संजय सत्येंद्र पाठक भी मधुर संगीत मे खोते नजर आए और अचानक खुद देश प्रेम के गीतो की
समा विधायक ने अपनी मधुर आवाज के साथ बाधी। देश भक्ति मंच से स्कूलों छात्र छात्राओं ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया स्कूली कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजक पलक नमीत ग्रोवर व मुख्य अतिथि संजय सत्येंद्र पाठक ने विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे मंडल अध्यक्ष भवानी राजा मिश्रा
सीएमओ मनीष परते ने सयुंक्त रुप से स्कूल के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व छात्रों को पुरुषकार देकर सम्मानित किया। इस दौरान पलक ग्रोवर ने अपने उद्बोधन मे देश के शहिदो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की देशभक्ति के आयोजनों से आने वाली पीढ़ी को देश के प्रति जागरूकता व प्रेरणा मिलती है। आजादी का जश्न उन देश प्रेमियों की बदौलत प्राप्त हुई जिन्होंने हमारे लिए अपनी जान हस्ते हस्ते न्योछावर कर दिया मै ऐसे बलिदानी वीर सपूतों को नमन करती हू।
विधायक ने मोदी को देव दूत कहा
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने एक साम शहिदो के नाम आयोजन मे अधिक उत्साहित दिखे उन्होंने अपने संदेश मे कहा भारत देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त हमारे शहिद जवानो ने कराया था आज का दिन हमेशा इसी तरह जश्न के रूप मे मनाया जाएगा इसी लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक सप्ताह तक तिरंगा मैय बनाया आज हर घर तिरंगा हर वाहन मे तिरंगा हर जगह तिरंगा ही तिरंगा नजर आता है ऐसा लगता है आज ही हमारा देश स्वतंत्र हुआ देश की तस्वीर बदलने मे प्रधानमंत्री जी के साथ साथ मुख्यमंत्री जी भी कोई कसर नही छोड रहे देश को मजबूत बनाने के लिए सैनिकों को हथियार लडाकू विमान आदी के साथ ताकतवर बनाया जा रहा है मोदी जी को देश के साथ साथ हर गरीब हर व्यापारी हर जाती धर्म हर मनुष्य की चिंता है वह गरीब के चुल्हे से लेकर विदेश की राजनीति को भी दुरुस्त करने मे कोई कसर नही छोड रहे । विजयराघवगढ ने स्वतंत्रता दिवस की की पूर्व बेला मे सभी देश प्रदेश नगर वासियों को मंगल शुभकामनाएं दी।
शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ 9893793302
More Stories
आवारा श्वानों की समस्या के निराकरण हेतु नगर निगम की एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट प्रारंभ 4 आवारा श्वानों को भेजा गया एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम
ब्रेकिंग न्यूज़ — कटनी में ‘सिविल ड्रेस’ गैंग का खेल, वर्दी का रौब सिविल कपड़ों में…. किसका संरक्षण
कटनी में मानव तस्करी का पर्दाफाश – सहेली की मां ने 15 वर्षीय किशोरी को 1.20 लाख में बेचा, हरियाणा से बरामद