जल समस्या का तुरंत निराकरण नगर अध्यक्ष द्वारा
वार्ड रहवासियों को मिली राहत नगर परिषद की टीम जुटी अंजाम देने मे
विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने वार्ड नंबर 11 के रहवासियों के पानी की समस्या का निराकरण तुरंत किया। समस्या कितनी भी जटिल क्यो न हो तुरंत निराकरण के लिए तैनात रहने वाली राजेश्वरी हरीश दुवे ने आज दिनांक 17 अगस्त सुबह 8 बजे वार्ड रहवासियों ने अपनी समस्या बताई जिसका निराकरण करने नगर की प्रथम नागरिक राजेश्वरी हरीश दुवे पहुची उन्होंने देखा की कुछ लोगों द्वारा मशीन लगाकर नल से पानी खिचा जा रहा है जिसकी बजह से पानी की रफ्तार कम होने से पानी अंय घरो तक नही पहुच पा रहा। नगर अध्यक्ष ने तुरंत बीच मे गेट वाल लगाकर मशीन चलाने वालो का समय निर्धारित किया व अंय वार्ड के लोगों के लिए समय निर्धारित किया गया। साथ ही पानी की रफ्तार बढाने के लिए मशीन द्वारा प्रेसर मार कर पाईप लाईन की सफाई की गयी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुवे ने नगर परिषद कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया वही वार्ड के लोगों ने नगर परिषद अध्यक्ष को धन्यावाद देते हुए कहा की यह समस्या लम्बे समय से व्याप्त रही किसी ने निराकरण नही किया आप ने तुरंत इसका रास्ता निकाल कर निराकरण कर दिया।
More Stories
आवारा श्वानों की समस्या के निराकरण हेतु नगर निगम की एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट प्रारंभ 4 आवारा श्वानों को भेजा गया एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम
ब्रेकिंग न्यूज़ — कटनी में ‘सिविल ड्रेस’ गैंग का खेल, वर्दी का रौब सिविल कपड़ों में…. किसका संरक्षण
कटनी में मानव तस्करी का पर्दाफाश – सहेली की मां ने 15 वर्षीय किशोरी को 1.20 लाख में बेचा, हरियाणा से बरामद