बड़वारा पुलिस ने 02 मोटर साईकिल चोरों को गिरफ्तार कर 02 मोटर साईकिल की बरामद
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा क्षेत्र बढ़ रही चोरियों का खुलासा करने चोरी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी, हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना बड़वारा क्षेत्रांतर्गत 02 दो मोटरसाईकिल चोरी करने वालो का किया खुलासा।
घटना का संक्षिप्त विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/7/25 को फरियादी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि शाम 4/00 मै अपनी बजाज कंपनी की पल्सर मोटर साईकिल क्र. एमपी 21 जेडजी 2609 से काम से मझगवाँ गया था कि वेयर हाउस के पास आम के बगीचे के सामने रोड से मोटरसायकल जिसकी कीमती 50,000/-रुपये है कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है।
दिनांक 17.08.25 को फरियादी राजाराम पटेल निवासी चमनगवां का थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी मोटरसायकल क्र. एमपी 21 एमएफ 8096 उसके घर ग्राम रुपोंद से जिसकी कीमत 70,000/- रुपये है कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गये है। दोनो फरियादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात मोटरसायकिल चोरो के विरुद्ध अपराध धारा 303(2) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अज्ञात मोटरसायकिल चोरों को पकड़कर मोटरयाकिल बरामद करने हेतु लगातार भ्रमण कराया जाकर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। मुखबिर से अज्ञात चोर के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थाना बड़वारा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संदेही 1. सीताराम गौड एवं भगवत सिंह गौड एंव चोरी गई मोटरसायकिलों की पता तलाश आस पास के गांवो एंव बड़वारा मे किया जो संदेही 1. शिवम यादव पिता पर, राम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रूपौद थाना बडवारा को पकडकर घटना के संबंध में पूँछ ताँछ किया जो संदेही शिवम यादव पिता परसराम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रूपोंद थाना बडवारा का मोटर साईकल क्रमांक एम पी 21 एम एफ 8096 के चोरी करना स्वीकार किया। एवं 2 संदेही चंदन कुशवाहा पिता कमलेश कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी ग्राम रुपौंद थाना बड़वारा जिला कटनी से पूंछतांछ की गई जिसने पल्सर मोटरसायकल क्र. एमपी 21 जेडजी 2609 को चोरी करना स्वीकार किया। उक्त दोनो आरोपीगणों से 02 अदद चोरी गई मोटरसकिल कुल कीमती 1,20,000/- रुपये बरामद कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया गया।
विशेष भूमिका सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, उनि लेख सिंह परिहार, सउनि विक्रम सिंह, सउनि सतेन्द्र सिंह, सउनि महेश प्रताप सिंह, प्रआर, लालजी यादव, प्रआर, वरिन्द्र चढ़ार, आर. संतोष यादव, आर, गौरीशंकर राजपूत, आर. दीपक सिंह, आर बृजलाल प्रजापति, की विशेष भूमिका रही।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त