अग्निशमन प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन बस स्टैंड ऑडिटोरियम में 20 को
महापौर, निगमाध्यक्ष और निगमायुक्त ने नागरिकों से कार्यशाला में शामिल होने की,की अपील
कटनी। अग्निशमन सुरक्षा प्रावधानों एवं प्रबंधन विषय पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार 20 अगस्त को प्रातः 10 बजे से स्वामी विवेकानन्द सभागार बस स्टैंड ऑडिटोरियम कटनी में किया गया है । उक्त कार्यशाला में अखिल भारतीय स्थानीय शासन संस्थान भोपाल के विषय विशेषज्ञों द्वारा अग्निशमन प्रबंधन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
कार्यशाला में मुड़वारा विधायक श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा विशेष रूप से सहभागिता करेंगे।
महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक और निगमायुक्त नीलेश दुबे ने निगम के सम्माननीय पार्षदों, नागरिकों एवं विभिन्न होटल, हॉस्पिटल एवं अन्य संस्थानों के संचालकों से इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में उपस्थित होकर अग्नि सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी, व्यवहारिक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्राप्त करने की अपील की है।
महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से आगजनी जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से अपनाने की जानकारी मिलेगी, जो नागरिक जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त