नगर निगम के सर्वे दल द्वारा डोर-टू डोर संपर्क कर की जा रही डुप्लीकेट समग्र आई को डिलीट करने की कार्यवाही
निगमायुक्त ने नगारिकों से सर्वे दल को सही एवं स्पष्ट जानकारी देने की,की अपील
कटनी – मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर निगम प्रशासन के गठित दल द्वारा नागरिकों का समग्र पोर्टल पर समग्र आधार ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।
अभियान के तहत सर्वे दल के वार्ड दरोगा एवं टैक्स कलेक्टर द्वारा डोर टू डोर पहुचकर नागरिकों की समग्र आई.डी का आधार से लिंक होनें की जांच कर, छूटे हुए नागरिकों की समग्र आईडी बनाई जाकर अन्य किसी तरह की डुप्लीकेट आई.डी पाए जानें पर उनको डिलीट करनें तथा स्थल परिवर्तन आदि की जानकारी को भी अद्यतन करने की कार्यवाही की जा रही है।
निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने नागरिकों से अपील की है कि वे निगम प्रशासन के गठित दल द्वारा की जा रही इस कार्यवाही में सहयोग प्रदान करते हुए सर्वे दल को सही एव स्पष्ट जानकारी प्रदान करें। अन्यथा की स्थिति में गलत जानकारी देने पर डुप्लीकेट समग्र आई.डी डिलीट करने की कार्यवाही की जायेगी जिसकी समस्त जवाबदारी संबंधित की होगी।
उल्लेखनीय है कि शासन निर्देशानुसार आगामी माह में शासन द्वारा केवल आधार लिंक्ड समग्र आई डी को ही आधार इनेबल्ड पेमेंट के माध्यम से शासकीय योजनाओं का हितलाभ वितरण किया जाना प्रस्तावित किया गया है। अतः जिन नागरिकों द्वारा अभी तक अपना समग्र आधार ई केवाईसी नहीं करवाया है, वे अतिशीघ्र निगम के सर्वे दल के माध्यम से समग्र से आधार की ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त