कटनी को मिला मेडिकल कॉलेज, पर सवालों के घेरे में प्राइवेट मॉडल, मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने खामियों को ही उपलब्धि बता दिया
न्यूज़ 24×7 इंडिया से संदीप शर्मा
कटनी – लंबे इंतज़ार के बाद जिले को मेडिकल कॉलेज का तमगा तो मिल गया, लेकिन यह मेडिकल कॉलेज सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर स्थापित हुआ है। गुरुवार को पत्रकार वार्ता में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया, लेकिन दिलचस्प यह रहा कि उन्होंने जिन बातों को सफलता की तरह गिनाया, वही आने वाले समय में जनता के लिए सिरदर्द साबित हो सकती हैं।
कटनी के लोग वर्षों से शासकीय मेडिकल कॉलेज की माँग कर रहे थे। जिले की आबादी और स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए यहाँ सरकारी मेडिकल कॉलेज की ज़रूरत थी, ताकि गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिल सके। लेकिन अब जो मेडिकल कॉलेज मंजूर हुआ है, वह प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर आधारित है।
पत्रकार वार्ता में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि यह जिले की बड़ी उपलब्धि है कि यहाँ मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो रही है। उन्होंने माना कि मॉडल शत-प्रतिशत परफेक्ट नहीं है, फिर भी उन्होंने इसे “कटनी की जीत” बताकर पेश किया।
लेकिन सवाल यह है कि क्या यह कॉलेज वाकई जिले की जनता के लिए मददगार साबित होगा…..?
प्राइवेट मॉडल होने के कारण फीस और इलाज की लागत अधिक रहने की संभावना है।
गरीब और ग्रामीण इलाकों के मरीज महंगे इलाज का खर्च कैसे उठा पाएंगे……?
डॉक्टरों और स्टाफ की नियुक्ति पर भी निजी संस्था का नियंत्रण होगा, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही पर प्रश्नचिह्न खड़े होंगे।
जनता की नाराज़गी
जिले की जनता का मानना है कि “अपाहिज ही सही, बेटा तो मिला” वाली सोच से काम नहीं चलेगा। मेडिकल कॉलेज का टैग मिलने से कटनी का नाम तो जुड़ जाएगा, लेकिन अगर यहाँ इलाज महँगा और मरीजों की पहुँच से बाहर होगा तो यह महज़ दिखावा ही साबित होगा।
कटनी समेत महाकौशल क्षेत्र लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की कमी झेल रहा है। जबलपुर और रीवा जैसे शहरों में भीड़ के कारण यहाँ के मरीजों को बार-बार परेशान होना पड़ता है। ऐसे में जिले को एक पूर्ण शासकीय मेडिकल कॉलेज की दरकार थी।
निष्कर्ष:
अब देखने वाली बात यह होगी कि यह मेडिकल कॉलेज कटनी के लिए वरदान साबित होता है या फिर जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने वाला एक और प्रोजेक्ट बनकर रह जाएगा।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त