गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के 61 हितग्राहियों को सौंपी गई पक्के आवासों की चाबियां
महापौर , निगमाध्यक्ष, एमआईसी सदस्यों एवं पार्षदों की मौजूदगी में उत्साहपूर्ण माहोल ने कार्यक्रम संपन्न
खुशियों का आशियाना पाकर खिले 61 हितग्राहियों के चेहरे
महापौर और निगमाध्यक्ष ने लाभान्वित हितग्राहियों दी शुभकामनाएं, गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गृह प्रवेश करने का किया आग्रह
कटनी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से लोगो के पक्के आवास का सपना सकार हो रहा है। पहले हितग्राहियों के मकान कच्चा होने के कारण बरसात के दिनों में उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, उनकी इस समस्याओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने समझा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की। जिससे अब लोगो की स्वयं की पक्की छत का सपना साकार हो रहा है। उक्त आशय के विचार महापौर प्रीति संजीव सूरी ने प्रेमनगर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के ए.एच.पी घटक के ईडव्ल्यूएस आवासों के आवंटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
महापौर ने कहा कि सरकार अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन कर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास कर रही है। सरकार द्वारा जन धन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना, पी एम स्व निधि योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाएं संचालित है। जिससे हर वर्ग के लोगों को संबल मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक,मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, जयनारायण निषाद, गोविंद चावला सुरेंद्र गुप्ता, जिला योजना समिति सदस्य शशिकांत तिवारी,पार्षद ओमप्रकाश बल्ली सोनी, समाजसेवी दानिश अहमद सहित नोडल अधिकारी एवं सहायक यंत्री अनिल जायसवाल, उपयंत्री जयेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम के दौरान महापौर, अध्यक्ष एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर पालिका निगम कटनी सीमांतर्गत में 61 पात्र हितग्राहियों को उनके पक्के आवास की चाबी सौंपी जाकर हितग्राहियों को नवीन आवास मिलने की शुभकामनाएं दी जाकर गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गृह प्रवेश करने का आग्रह भी किया।
निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री आवास योजना को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए प्रदेश सरकार द्वारा आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की मुहिम चलाई जाने की बात कही। आवास योजना बनने से गरीबों के पक्के आवास मिलने का सपने साकार होने की बात कही जाकर योजना का लाभ नगर के सभी पात्र लोगों को मिलने की बात कही।
हितग्राहियों नें निकाली स्वयं के आवास की लॉटरी
कार्यक्रम के दौरान चयनित पात्र हितग्राहियों द्वारा एक-एक करके स्वयं के आवास की लॉटरी की पर्ची निकाली गई। इस प्रक्रिया के दौरान श्री अनिल कुमार श्रमिकों भवन क्रमांक एन ई 12 में 102, अनीता अशोक चौहान को एन ई 25 में 103, अरविंद राम सिया मिश्रा को एन ई 26 में भवन क्रमांक 303 भवन क्रमांक अनुसार उनके भवन की चाबी महापौर एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपी जाकर शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के दौरान लाटरी का क्रम निरंतर जारी रखा जाकर अन्य हितग्राहियों को भी उनके नंबर के अनुरूप भवनों का आवंटन किया जाकर बधाई दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन नोडल अधिकारी श्री अनिल जायसवाल द्वारा किया जाकर आभार प्रदर्शन एम आई सी सदस्य श्री सुभाष साहू द्वारा किया गया।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त