नगर की शेष गणेश प्रतिमाओं का विधि विधान से विसर्जन कराने रविवार प्रातः से घाटों में तैनात निगम अमला
महापौर एवं निगमायुक्त के निर्देश पर विसर्जन घाटों की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण
रविवार को भी प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम निरंतर जारी
कटनी। अनंत चतुर्दशी के साथ ही गणेश उत्सव के समापन पर शनिवार को नगर के विभिन्न चिन्हित घाटों में देर रात तक गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर जारी रहा।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देश पर रविवार को नगर की शेष गणेश प्रतिमाओं के विधि विधान से विसर्जन हेतु नगर निगम द्वारा विसर्जन घाटों पर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कराई जाकर नगर के चिन्हित विसर्जन कुंडों में विधि विधान से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है।
नगर की शेष प्रतिमाओं के रविवार को विसर्जन हेतु विसर्जन घाटों पर सुरक्षा, विसर्जन कुंडों की सफाई उपरांत शुद्ध जल भराव, जुलूस मार्ग एवं घाटों पर पर्याप्त साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। इसके अलावा नियुक्त दल के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा विसर्जन घाटों पर मौजूद रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखकर विसर्जन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई जा रही है।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त