कलेक्टर श्री तिवारी के नाम की फर्जी फेसबुक अकाउंट से रहें सतर्क, न बनें फ्रेंड
कटनी (19 सितंबर) – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर डीसी कटनी (कलेक्टर ऑफिस कटनी) के नाम से एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल सक्रिय है। कटनी कलेक्टर के फर्जी अकाउंट के माध्यम से लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में जिला जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने माधवनगर पुलिस थाना प्रभारी को अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करने पत्र लिखा है। साथ ही जिला जनसंपर्क अधिकारी ने साइबर टीआई से भी साइबर सेल के माध्यम से नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने को कहा है। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट से जनता को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।
कलेक्टर श्री तिवारी ने बताया कि मेरे फोटो का दुरुपयोग करते हुए किसी ने यह फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है। फर्जी फेसबुक आईडी का यूआरएल https://www.facebook.com/profile.php?id=100050699235911 है। यह आईडी पूरी तरह से फर्जी है और इसके माध्यम से ठगी की भी कोशिश की जा सकती है। कटनी कलेक्टर के आधिकारिक फेसबुक पेज का यूआरएल https://www.facebook.com/share/1BdAuKoYHe/ है। आम जनता को धोखाधड़ी से बचाने के लिए कलेक्टर श्री तिवारी ने लोगों से अपील की है कि इस फर्जी अकाउंट से भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट को कदापि स्वीकार न करें और किसी भी प्रकार के प्रलोभन में शामिल न हों।
पुलिस विभाग के साइबर सेल ने डीसी कटनी (कलेक्टर ऑफिस कटनी) के नाम से बनीं फ़र्जी फेसबुक अकाउंट को हटाने के लिए फेसबुक के कैलीफोर्निया यूएसए स्थित कार्यालय से पत्राचार किया है।
फर्जी आईडी बनाना एक गंभीर अपराध
फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाना एक गंभीर अपराध है और इसका दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है। आईटी एक्ट 2000 की धारा 66(C) के तहत इस अपराध में दोषी पाए जाने पर आरोपी को जेल की सजा हो सकती है।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त